Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बचत खाताधारकों को एसबीआई की राहत

हमें फॉलो करें बचत खाताधारकों को एसबीआई की राहत
, मंगलवार, 13 मार्च 2018 (16:50 IST)
मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक ने बचत खाते में न्यूनतम औसत मासिक राशि (एएमबी) नहीं रखने पर लगाए जाने वाले दंड शुल्क को तीन चौथाई से भी कम कर दिया है।


शुल्क की नई दरें दरें एक अप्रैल से प्रभावी होंगी। मेट्रो और शहरी क्षेत्र में एएमबी न्यूनतम सीमा से कम होने पर पहले बैंक 50 रुपए मासिक दंड और उसके साथ माल एवं सेवाकर (जीएसटी) वसूल करता था। अब इसे घटाकर अब 15 रुपए और जीएसटी कर दिया गया है। इससे बैंक के 25 करोड़ ग्राहकों को लाभ होगा।


बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अर्द्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्र में एएमबी कम होने पर दंड शुल्क 40 रुपए की जगह 12 रुपए और जीएसटी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 10 रुपए और जीएसटी कर दिया गया है। बैंक के प्रबंध निदेशक (खुदरा एवं डिजिटल बैंकिंग) पीके गुप्ता ने कहा कि बैंक ने इन दरों में यह कटौती ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया एवं उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए की है।

इसके अलावा बैंक अपने ग्राहकों को उनके नियमित बचत खाते को प्राथमिक बचत बैंक जमा खाते (बीएसबीडी) में परिवर्तित कराने का विकल्प भी दे रहा है। इन खातों में जमा राशि कम होने पर भी दंड नहीं लगता। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आधार लिंक करने की तारीख फिर बढ़ी