Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

SBI का त्योहारी धमाका, सस्ते होंगे Home, Auto और Personal Laon

Advertiesment
हमें फॉलो करें SBI का त्योहारी धमाका, सस्ते होंगे Home, Auto और Personal Laon
, बुधवार, 9 अक्टूबर 2019 (11:33 IST)
मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को त्योहारों की सौगात देते हुए सभी परिपक्वता अवधि के ऋण पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) को 0.10 प्रतिशत कम करने की घोषणा की। बैंक के इस कदम से होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन समेत सभी लोन सस्ते होंगे। 
 
बैंक ने कहा कि संशोधित दरें 10 अक्टूबर से प्रभावी होंगी। हालांकि बैंक ने स्पष्ट किया कि यह कटौती रेपो दर से जुड़े ऋण पर प्रभावी नहीं होगी।
 
बैंक ने इस साल एमसीएलआर में यह छठी कटौती की है। इस कटौती के बाद एक साल के ऋण का एलसीएलआर कम होकर 8.05 प्रतिशत पर आ गया है।
 
उल्लेखनीय है कि बैंकों द्वारा MCLR बढ़ाए या घटाए जाने का असर उन ग्राहकों पर भी पड़ता है, जिन्होंने अप्रैल 2016 के बाद लोन लिया हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खौफनाक, गैंगरेप के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, जहर देकर सड़क पर फेंका