SBI अध्‍यक्ष ने कहा, Yes Bank की दिक्कत पूरे बैंकिंग क्षेत्र की नहीं

Webdunia
शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (18:28 IST)
नई दिल्ली। देश के अग्रणी वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि Yes Bank की दिक्कत बैंक विशेष से जुड़ी है और इसका पूरे बैकिंग क्षेत्र से कोई लेना-देना नहीं है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक के बाद कुमार ने कहा, रिजर्व बैंक ने कहा कि वह Yes Bank के पुनर्गठन की योजना लाएगा।

निजी क्षेत्र के देश के चौथे बड़े Yes Bank के निदेशक मंडल को रिजर्व बैंक ने गुरुवार को भंग कर दिया था। Yes Bank में निवेश की संभावनाओं को तलाशने के लिए स्टेट बैंक के निदेशक मंडल ने गुरुवार को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी।

श्रीमती सीतारमण ने आज बैठक के बाद Yes Bank के जमाकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि उनकी पूंजी पूरी तरह सुरक्षित है और वह चिंता नहीं करें। रिजर्व बैंक ने Yes Bank के निदेशक मंडल को भंग करते हुए एक माह के लिए प्रति खाता 50 हजार रुपए तक निकालने की सीमा तय कर दी थी।

Yes Bank द्वारा शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में बताया गया है कि भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व उप प्रबंध निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी प्रशांत कुमार ने आज प्रशासक का कार्यभार संभाल लिया। रिजर्व बैंक और वित्तीय सेवा विभाग ने अधिसूचना जारी कर Yes Bank के प्रशासक की नियुक्ति की जानकारी दी थी और कुमार ने उसी के तहत यह कार्यभार संभाला है।

उधर बीएसई में आज Yes Bank के शेयर धराशायी हो गए। बैंक का शेयर फिलहाल 56.72 प्रतिशत अर्थात 20.90 रुपए के नुकसान से 15.95 रुपए पर कारोबार कर रहा है। बैंक के शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर पिछले साल 3 अप्रैल को 285.90 रुपए था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

LIVE: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

अगला लेख