Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एसबीआई के इस अकाउंट में नहीं रहेगा मिनिमम बैलेंस का झंझट, ऐसे खोलें खाता

हमें फॉलो करें एसबीआई के इस अकाउंट में नहीं रहेगा मिनिमम बैलेंस का झंझट, ऐसे खोलें खाता
, शनिवार, 26 मई 2018 (21:37 IST)
कई बैंकों के बचत खातों में मिनिमम बैलेंस की लिमिट तय की हुई है, लेकिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने नया सेविंग अकाउंट शुरू किया है। इस खाते के तहत खाताधारक सभी सुविधाओं के साथ मिनिमम बैलेंस की कोई शर्त लागू नहीं है। एसबीआई की जानकारी के मुताबिक बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट एकाउंट (BSBD एकाउंट) पर मिनिमम बैलेंस की शर्त लागू नहीं है।
 
 
ऐसे खोलें यह अकाउंट : एसबीआई के बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट को भी अन्य खातों की तरह आसानी से खोला जा सकता है। अन्य खातों की तरह इस खाते के लिए भी केवाईसी नियमों का पूरा होना जरूरी है। यह खाता सिंगल या ज्वॉइंट खोला जा सकता है और स्टेट बैंक की देश में मौजूद सभी शाखाओं में इसे खोलने की सुविधा है।
 
मिलती हैं सभी सुविधाएं : खाते की सबसे बड़ी खूबी यह कि इसके लिए किसी तरह का मिनिमम या मैक्सिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है। इस खाते पर भी सालाना उतना ही ब्याज दिया जाता है जितना कि स्टेट बैंक के दूसरे बचत खातों पर मिलता है। दूसरे खातों को खोलने पर रुपे डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग की सुविधा दी जाती है, उसी तरह इस खाते पर भी ये सारी सुविधाएं मिलती हैं।
 
यह शर्त है जरूरी : इस खाते को खोलने के लिए सबसे मुख्य शर्त है कि ग्राहक का कोई दूसरा बचत खाता नहीं होना चाहिए। अगर कोई सेविंग या बेसिक सेविंग अकाउंट है तो ग्राहक को उसे 4 हफ्ते के अंदर बंद कराना होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल 2018 के विजेता और उपविजेता को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए