नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को प्रधानमंत्री की पंजाब यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा में चूक की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति का गठन किया।
शीर्ष अदालत ने NIA के आईजी, चंडीगढ़ के डीजीपी, पंजाब के अतिरिक्त डीजीपी और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के महापंजीयक को जांच समिति के सदस्यों के रूप में नियुक्त किया।
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के महापंजीयक को प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था संबंधी दस्तावेज न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा को सौंपने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि 5 जनवरी को सुरक्षा में चूक की वजह पीएम मोदी का काफिला 15 से 20 मिनट तक फंसा रहा था। इस वजह से उनकी फिरोजपुर रैली रद्द करना पड़ी थी।