Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हवा में सुधार, दिल्ली में फिर खुलेंगे स्कूल, वर्क फ्रॉम होम का आदेश भी वापस

हमें फॉलो करें हवा में सुधार, दिल्ली में फिर खुलेंगे स्कूल, वर्क फ्रॉम होम का आदेश भी वापस
, सोमवार, 7 नवंबर 2022 (15:02 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सोमवार को फैसला किया कि राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद 9 नवंबर से प्राथमिक विद्यालयों को फिर से खोला जाएगा। उसने अपने 50 प्रतिशत कर्मियों के घर से काम करने के आदेश को भी वापस ले लिया है।
 
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ है और पराली जलाने की घटनाओं में भी कमी आई है। उन्होंने कहा कि इसलिए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए क्रमिक कार्रवाई कार्ययोजना (जीआरएपी) के चरण-4 के तहत लागू पाबंदियां हटाने का फैसला किया गया है।
 
राय ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय 9 नवंबर से फिर से खुलेंगे और 50 प्रतिशत सरकारी कर्मियों के घर से काम करने के आदेश को भी वापस लिया जा रहा है।
 
पिछले दो दिन में दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु प्रदूषण में सुधार के बाद केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने रविवार को अधिकारियों को निर्देश दिया था कि गैर-बीएस 6 डीजल से चलने वाले हल्के मोटर वाहनों और ट्रकों के राजधानी में प्रवेश करने पर लगाये गए प्रतिबंध को हटाया जाए। जीआरएपी के अंतिम चरण के तहत यह प्रतिबंध लगाया गया था। आयोग ने बृहस्पतिवार को अपने आदेश में पाबंदियों की सिफारिश की थी।
 
दिल्ली सरकार ने पिछले हफ्ते वायु प्रदूषण बढ़ने के बाद शुक्रवार को अतिरिक्त उपायों की घोषणा की थी जिनमें शनिवार से प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने और उसके 50 प्रतिशत कर्मियों के घर से काम करने का आदेश शामिल था।
 
तेज हवाओं ने दी राहत : मौसम विभाग ने विभाग ने बताया कि एनसीआर) के शहरों में रविवार की तुलना में सोमवार को वायु प्रदूषण के स्तर में अपेक्षाकृत कुछ कमी देखी गई। देर रात से चल रही तेज हवाओं के चलते प्रदूषक कणों के छंटने के कारण वायु प्रदूषण में सुधार हुआ है, हालांकि सोमवार सुबह भी एनसीआर में धुंध छाई रही।
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के प्रदूषण मापक ऐप ‘समीर’ के मुताबिक, सोमवार सुबह एनसीआर में सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) फरीदाबाद में 335 दर्ज किया गया। इसके बाद नोएडा का स्थान रहा, जहां एक्यूआई 333 दर्ज किया गया। गुरुग्राम में यह 320, गाजियाबाद में 316, ग्रेटर नोएडा में 310, मानेसर में 308 दर्ज किया गया।
 
रविवार को गुरुग्राम में एक्यूआई 372, फरीदाबाद में 371, गाजियाबाद में 366, ग्रेटर नोएडा में 349, नोएडा में 321, मानेसर 348 दर्ज किया गया था। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए EWS आरक्षण से जुड़ा घटनाक्रम, पहली बार कब मिली ‍मंजूरी?