मां Suchana Seth का सनसनीखेज सच, बताया क्‍यों ली 4 साल के मासूम की जान?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (18:37 IST)
Suchana Seth Son Murder Case: मां द्वारा चार साल के बेटे की खौफनाक हत्‍या का सच सामने आ गया है। इस मामले में बेइंतहा नफरत ने एक मासूम की जान ले ली। दुखद पहलू यह था कि खुद मां ने ही अपने मासूम बेटे की हत्‍या कर डाली।

दरअसल, बेंगलुरु की AI कंपनी की CEO सूचना सेठ ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस के सामने उसने माना है उसने ही अपने 4 साल के बेटे चिन्मय की हत्या की, क्योंकि उसका चेहरा उसके पति यानि चिन्‍मय के पिता से मिलता था।

उसने बताया कि पति वेंकटरमन से वह इतनी नफरत करती है कि बेटे को देखकर पति की याद आती थी। टूटे हुए रिश्ते की याद आती थी, जिस वजह से वो बेइंता गुस्से से भर जाती थी।

सूचना सेठ ने बताया कि वह रोज-रोज यह टॉर्चर बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। अब जब कोर्ट से वेंकटरमन को हर रविवार को बेटे से मिलने की परमिशन मिल गई थी तो वह उसे मंजूर नहीं था, इसलिए बेटे को मौत के घाट उतार दिया। मीडिया में यह जानकारी पुलिस सूत्रों के हवाले से आई है।

कैलंगुट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर परेश नाइक के अनुसार, सूचना सेठ के पति वेंकटरमन ने अपने बयान भी पुलिस को दर्ज करा दिए है। उसने बताया कि वह बेटे से रविवार को मिलने आया था। वह उसके लिए खिलौने और चॉकलेट भी लाया था, लेकिन पता चला कि सूचना बेटे चिन्मय को लेकर किसी काम से गोवा गई है। उसने पत्नी सूचना को 2 दिन में कई बार कॉल किया।

वेंकटरमन ने पुलिस को बताया कि उसने सूचना को वीडियो कॉल भी किया, लेकिन सूचना ने फोन रिसीव नहीं किया। कई कोशिशों के बाद भी जब सूचना से बात नहीं हुई तो वह जरूरी काम से जर्काता चला गया, जहां उसे बेटे की हत्या होने की खबर मिली। वेंकटरमन ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि सूचना मुझसे इतनी नफरत करती है कि मासूम बेटे पर भी उसे तरस नहीं आएगा।

कैसे दिया हत्‍या को अंजाम : पुलिस के मुताबिक 39 वर्षीय सूचना सेठ ने शुरुआती पूछताछ में हत्या करने से इनकार कर दिया था। उसने कहा कि सुबह जब वह उठी तो चिन्मय फर्श पर लेटा था। उसने उसे उठाकर बेड पर लिटाना चाहा तो उसके नाक से खून निकलने लगा, लेकिन जब पुलिस ने पूरी जांच करने और सबूत जुटाने के बाद उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई। उसने अपना गुनाह कबूल लिया।

सूचना सेठ में पूछताछ में बताया कि उसने शनिवार रात को ही बेटे को मार दिया था। रविवार को दिनभर सोचती रही कि लाश को कहां ठिकाने लगाऊं? इसके बाद रविवार रात को वह लाश को सूटकेस में डालकर बेंगलुरु जाने के लिए निकल पड़ी, लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
Edited By : Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

Amarnath Yatra : भूस्खलन के कारण 1 दिन के निलंबन के बाद अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू

LIVE: दिल्ली के 20 स्कूलों में बम की धमकी, दहशत में छात्र

अमेरिका ने TRF को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया, क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर?

दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी, पुलिस जुटी जांच में

Weather Update: राजस्थान से बिहार तक भारी बारिश, इन राज्यों में IMD का अलर्ट

अगला लेख