नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर गोली चलने की घटना के बाद अब शाहीन बाग में गोली चलने की खबर आ रही है।
हालांकि अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि गोली किसने चलाई है, लेकिन शनिवार की इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
#WATCH Delhi: Man who fired bullets in Shaheen Bagh has been taken away from the spot by police. The man claims to be Kapil Gujjar, a resident of Dallupura village (near Noida border). pic.twitter.com/6xHxREQOe1