शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को जान से मारने की धमकी, कहा, मार दो, पहले ही श्राद्ध तर्पण कर दिया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025 (10:15 IST)
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद उन्होंने कहा कि हमें मार दो। हम मरने से नहीं डरते। मैंने पहले ही अपना श्राद्ध तर्पण कर दिया है। बता दें कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद से शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद लगातार यूपी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। उनका आरोप है कि प्रशासन हकीकत छिपा रहा है, न यह बताया जा रहा है कि कितनी भगदड़ हुई और न यह बताया जा रहा है कि कितने लोग मारे गए। योगी सरकार की व्यवस्थाओं पर लगातार सवाल उठाने के बाद अब उन्होंने यह बताया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।

शंकराचार्य ने यह भी कहा कि वह तो पहले ही अपना श्राद्ध तर्पण कर चुके हैं तो उन्हें मरने से कोई डर नहीं लगता। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, हम अगर अपनी बात रखते हैं और सरकार को गलत लगती है तो उन्हें हमसे संवाद करना चाहिए। हमें तथ्य बताने चाहिए कि महाराज सच्चाई यह है। तब हमें अच्छा लगता कि चलों तथ्य दिखा रहे हैं, लेकिन वो तो ऐसा संवाद ही नहीं करते। शंकराचार्य कहते हैं, 'उनके लोग बस धमकी देते रहे। जैसे अभी 4-5 लोगों ने फेसबुक पर लिखा कि तुमको जान से मार देंगे। मार दो मुझे। संन्यासी को मरने से क्या डर? जब अपना श्राद्ध तर्पण कर ही चुके हैं तो हमको क्या डर? हमें कौनसा संसार का सुख भोगना है?

'यूपी तक' को दिए एक इंटरव्यू में शंकराचार्य कहते हैं, 'जब तक भगवान ने रखा है तो यहां हैं, जिस दिन भगवान कह देगा कि चलो तो चल देंगे. मरने की धमकी उसको दो जो यह सोचता हो कि जिंदगी चली गई तो क्या होगा? हम तो हिंदू धर्म के मानने वाले हैं। संन्यासी होने के नाते हमें सांसारिक सुख भोगना ही नहीं है। हमें क्यों डराते हो? डराओ उसे, जिसके दर्शन में यह बात है कि अंतिम जिंदगी है, जो कुछ करना है कर लो'

शंकराचार्य ने कहा, 'अगर तथ्य की कोई बात है तो वह मुझे आकर बता सकते हैं। हम उसको स्वीकार करेंगे लेकिन आप लीपा-पोती करेंगे तो यह गलत है। लाशों को आप अगर कहेंगे कि अफवाह है, फिर लाशों के खेतों में दबवाने की बातें सुनी जाएगी, उनकी मार्च्यूरी में सड़ने की बात सुनी जाएगी। ये ठीक नहीं'

उन्होंने कहा, 'ये कह रहे हैं कि 30 आदमी मरे और वहां जो लाशें रखी गई हैं सफेद कपड़े में बांध-बांधकर उनमें नंबर पड़े हुए हैं, 57...67 लिखा हुआ दिख रहा है। यह कैसे दिख रहा है? अगर लाशों के ऊपर आपने नंबरिंग की है तो बताओ यह है क्या? कुछ पत्रकारों ने छुपछुप कर फोटो खींच लिए तो हकीकत सामने आई'। शंकराचार्य ने पूछा, 'आप सच क्यों छिपा रहे हैं। आप हकीकत बताते कि ऐसा हो गया इतने लोग मर गए तो यह ज्यादा अच्छा होता। छिपाने से लगा कि यह बुजदिल आदमी हैं। ये हिम्मत वाला आदमी नहीं है। लोग भले ही कहें कि यह सख्त आदमी है, बुलडोजर चला देते हैं, लेकिन मुझे लगता है डरे हुए हैं। घबराने वाले शख्स हैं कि मेरी इमेज खराब न हो जाए। घटना हो गई तो आप खड़े होकर संभालिए। इमेज क्यों खराब होगी?'
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सोना हुआ रिकॉर्ड तोड़ महंगा, कीमत 85,000 के पार, चांदी के दाम भी बढ़े

पैसा लो और स्वीडन से जाओ, प्रवासियों को दिए जाएंगे 34000 डॉलर

महाकुम्भ में अघोरी बाबा को मिली रशियन, अनोखी प्रेम कहानी को देख क्या कह रहे हैं लोग

Maha Kumbh 2025 : भगदड़ में हजारों लोग मारे गए, डेड बॉडी पानी में डाल दी, क्या महाकुंभ का सच छुपा रही है सरकार

ग्लोबल फायर इंडेक्स की लिस्ट जारी, पाकिस्तान को बड़ा झटका, जानिए कहां है भारत?

सभी देखें

नवीनतम

भारत ने 2025 के लिए संयुक्त राष्ट्र के नियमित बजट में 3.764 करोड़ डॉलर का किया भुगतान

PMJAY-MA योजना बनी कैंसर मरीजों के लिए वरदान, 6 सालों में 2 लाख कैंसर मरीज़ों का निःशुल्क उपचार

भारत के खिलाफ ट्रंप बड़ा एक्शन, अवैध प्रवासियों से भरी पहली फ्लाइट भारत भेजी

12 फरवरी को अमेरिका जाएंगे PM मोदी, व्हाइट हाउस में खुद डिनर होस्ट करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

LIVE: डोनाल्ड ट्रंप के बदले सुर, मेक्सिको-कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला 1 महीने के लिए रोका

अगला लेख