राममंदिर पर शंकराचार्य को भाजपा, RSS पर शक, कहा राम को महापुरुष बनाने की कोशिश में जुटा संघ

विकास सिंह
सोमवार, 16 दिसंबर 2019 (10:25 IST)
अयोध्या में राममंदिर पर मुस्लिम पक्षकारों की पुर्नविचार याचिका के सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद अब शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने मुस्लिमों को मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मस्थान पर जब बाबरी मस्जिद के कोई प्रमाण नहीं मिले है तब मुस्लिमों को क्यों मस्जिद के लिए अलग से 5 एकड़ जमीन दी जा रही है।

उन्होंने कहा जब मुस्लिम खुद बाबरी मस्जिद की मांग नहीं कर रहा है और पांच एकड़ जमीन दिए जाने का विरोध कर रहा है तो क्यों उन्हें जमीन दी जा रही है। वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुस्लिमों को किस आधार पर जमीन दिए जा रही है इसका आधार स्पष्ट नहीं है।  
वहीं शंकराचार्य अयोध्या में राममंदिर बनाने के लिए अपने ट्रस्ट की ओर से दावा पेश करते हुए कहते हैं कि अगर रामालय ट्रस्ट को राममंदिर बनाने का मौका दिया जाए तो वह सरकार से एक पैसा भी नहीं लेंगे । इसके साथ ही शंकराचार्य अयोध्या में प्रस्तावित राममंदिर के मॉडल को भी इस समय के अनुसार सहीं नहीं मानते है। वह कहते हैं कि अयोध्या में कंबोडिया को अंकोरवाट जैसा मंदिर बनाना चाहिए।
 
भगवान राम को महापुरुष बनाने की कोशिश में संघ – शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने भाजपा और संघ पर राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सियासी फायदा लेने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब कुछ सुप्रीम कोर्ट से तय होना था तो भाजपा ने उसे अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करते हुए मंदिर बनाने की बात क्यों करती थी। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का श्रेय लेने में जुट गए है।

वहीं राममंदिर पर संघ की नीयत पर सवाल उठाते हुए शंकराचार्य ने कहा कि इलाहाबाद में आरएसएस की बैठक में जिस तरह बीच में भगवान राम के एक तरफ विवेकानंद और दूसरी तरफ बाबा साहेब अंबेडकर के मूर्ति रखी गई उससे कई सवाल खड़े हो रहे है। उन्होंने आरोप संघ प्रमुख मोहन भागवत के भगवान राम को महापुरुष बताने और आरएसएस अपने सम्मेलनों ने जिस तरह भगवान राम को आराध्य के स्थान पर महापुरुष के रुप में पेश कर रहा है उससे उनको इस बात का डर लग रहा है कि संघ और भाजपा अयोध्या में राममंदिर की जगह कोई स्मारक नहीं बनवा दें। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

150 साल तक जिंदा रहेगा इंसान, बीजिंग परेड में पुतिन-जिनपिंग की अनजाने में रिकॉर्ड चर्चा से सोशल मीडिया पर क्यों मची हलचल

MY Hospital चूहाकांड : तो क्या चूहे के काटने से नहीं हुई बच्चियों की मौत, HOD बोले- ड्‍यूटी के दौरान कई बार हमें भी काट लेते हैं, नहीं होता इन्फेक्शन

पंजाब से जम्मू तक बाढ़ ने मचाई तबाही, LOC पर 110 KM लंबी बाड़ और 90 BSF चौकियां जलमग्न

ट्रंप के ट्रेड सलाहकार नवारो जेल भी जा चुके हैं, भारत से संबंध बिगाड़ने में बड़ी भूमिका, अमेरिकी हिन्दुओं के निशाने पर भी आए

छोटी कारों पर 60000 रुपए की बचत, Honda Shine, Activa होंगी सस्ती, लग्जरी कारों पर क्या पड़ेगा असर, समझिए पूरा गणित

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप ने दिग्गज कारोबारियों को डिनर पर बुलाया, मस्क को नहीं भेजा न्योता

भारत बनाम अमेरिका: कारोबारी विवाद किसे पड़ेगा ज्यादा भारी?

LIVE:अमेरिका का जापान से व्यापार समझौता, लगेगा 15 प्रतिशत टैरिफ

बारिश का कहर : जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे बंद, दिल्ली में यमुना में बढ़ा जलस्तर, अब बीमारियों का खतरा

Earthquake : अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भूकंप के झटके, दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में भी हिली धरती

अगला लेख