राममंदिर पर शंकराचार्य को भाजपा, RSS पर शक, कहा राम को महापुरुष बनाने की कोशिश में जुटा संघ

विकास सिंह
सोमवार, 16 दिसंबर 2019 (10:25 IST)
अयोध्या में राममंदिर पर मुस्लिम पक्षकारों की पुर्नविचार याचिका के सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद अब शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने मुस्लिमों को मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मस्थान पर जब बाबरी मस्जिद के कोई प्रमाण नहीं मिले है तब मुस्लिमों को क्यों मस्जिद के लिए अलग से 5 एकड़ जमीन दी जा रही है।

उन्होंने कहा जब मुस्लिम खुद बाबरी मस्जिद की मांग नहीं कर रहा है और पांच एकड़ जमीन दिए जाने का विरोध कर रहा है तो क्यों उन्हें जमीन दी जा रही है। वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुस्लिमों को किस आधार पर जमीन दिए जा रही है इसका आधार स्पष्ट नहीं है।  
वहीं शंकराचार्य अयोध्या में राममंदिर बनाने के लिए अपने ट्रस्ट की ओर से दावा पेश करते हुए कहते हैं कि अगर रामालय ट्रस्ट को राममंदिर बनाने का मौका दिया जाए तो वह सरकार से एक पैसा भी नहीं लेंगे । इसके साथ ही शंकराचार्य अयोध्या में प्रस्तावित राममंदिर के मॉडल को भी इस समय के अनुसार सहीं नहीं मानते है। वह कहते हैं कि अयोध्या में कंबोडिया को अंकोरवाट जैसा मंदिर बनाना चाहिए।
 
भगवान राम को महापुरुष बनाने की कोशिश में संघ – शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने भाजपा और संघ पर राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सियासी फायदा लेने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब कुछ सुप्रीम कोर्ट से तय होना था तो भाजपा ने उसे अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करते हुए मंदिर बनाने की बात क्यों करती थी। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का श्रेय लेने में जुट गए है।

वहीं राममंदिर पर संघ की नीयत पर सवाल उठाते हुए शंकराचार्य ने कहा कि इलाहाबाद में आरएसएस की बैठक में जिस तरह बीच में भगवान राम के एक तरफ विवेकानंद और दूसरी तरफ बाबा साहेब अंबेडकर के मूर्ति रखी गई उससे कई सवाल खड़े हो रहे है। उन्होंने आरोप संघ प्रमुख मोहन भागवत के भगवान राम को महापुरुष बताने और आरएसएस अपने सम्मेलनों ने जिस तरह भगवान राम को आराध्य के स्थान पर महापुरुष के रुप में पेश कर रहा है उससे उनको इस बात का डर लग रहा है कि संघ और भाजपा अयोध्या में राममंदिर की जगह कोई स्मारक नहीं बनवा दें। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

बड़ी खबर, 50,000 कर्मचारियों की भर्ती करेंगे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक

इंटरएक्टिव सेशन में शामिल होंगे CM मोहन यादव, निवेश के लिए उद्योगपतियों से करेंगे संवाद

ईरान और इजराइल युद्ध के बाद पहली बार दिखे खामेनेई

फडणवीस के मंत्री गिरीश महाजन का दावा, क्या फिर टूट जाएगी शिवसेना यूबीटी?

पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने 8 माह बाद भी खाली नहीं किया बंगला, सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को चिट्ठी

अगला लेख