Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेरी उम्‍मीद से परे हैं ये चुनावी नतीजे, मैंने कभी सोचा ही नहीं था- शरद पवार

हमें फॉलो करें मेरी उम्‍मीद से परे हैं ये चुनावी नतीजे, मैंने कभी सोचा ही नहीं था- शरद पवार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 4 जून 2024 (15:46 IST)
‘मैंने कभी सोचा ही नहीं था कि बारामती में कोई अलग परिणाम होगा। मैं बारामती में आम लोगों की मानसिकता को जानता हूं’

लोकसभा चुनावों के परिणामों के बाद कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। नतीजों के बाद महाराष्‍ट्र के नेता और राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार गुट के अध्यक्ष शरद पवार ने प्रेसवार्ता की।

क्‍या कहा शरद पवार ने : उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद। एनसीपी के सभी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है, इसके लिए हम संगठन की ओर से आपको धन्यवाद देते हैं। यह परिणाम बदलाव के लिए अनुकूल है। इस चुनाव में कई अच्छी चीजें हुईं'

खासकर उत्तर प्रदेश में आप के पोल से अलग तस्वीर देखने को मिली। इसका मतलब है कि हमारे सहकर्मी अच्छा काम कर रहे हैं।' मैंने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और कई साथियों से चर्चा की। संभवत: इंडिया अलायंस की कल दिल्ली में बैठक होगी। नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से कोई चर्चा नहीं हुई है। एनसीपी ने दस सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से सात सीटों पर एनसीपी आगे है। महाराष्ट्र ने उद्धव ठाकरे, जयंत पाटिल और नाना पटोले के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया है 
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lok Sabha Election 2024 Results : रुझानों से अलग 543 में से अब तक कौन-कौन जीता है, देखिए