महाराष्ट्र के नासिक जिले में सुखोई-30 एमकेआई विमान क्रैश हो गया है। मीडिया खबरों के मुताबिक हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं। एयरक्राफ्ट का हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में मरम्मत का काम चल रहा था। मीडिया खबरों के अब एचएएल इस संबंध में औपचारिक बयान जारी कर सकती है।
नासिक रेंज के विशेष पुलिस महानिरीक्षक डी आर कराले ने बताया कि पायलट और सह-पायलट सुखोई एसयू-30एमकेआई से सुरक्षित बाहर निकल आए। आईपीएस अधिकारी ने बताया कि विमान शिरसागांव के समीप एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।