यह भाजपा सरकार का आखिरी बजट : शशि थरूर

Webdunia
सोमवार, 29 जनवरी 2018 (10:44 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक हालिया इंटरव्यू में पकौड़ा बेचने को एक तरह का रोजगार बताए जाने पर अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तंज कसा है। थरूर ने सोमवार सुबह किए ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'न खाऊंगा और न खाने दूंगा' वाली बात याद दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आज पकौड़े की बात करने लगे हैं।
 
 
थरूर ने इसके साथ ही अपनी एक खबर भी ट्वीट की जिसमें उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार का आखिरी बजट होगा और इसलिए वह टैक्स में छूट या निवेश के लिए कुछ प्रोत्साहन के जरिए राजनीतिक संदेश देने की कोशिश करेगी।
 
शशि थरूर ने ट्वीट किया कि 'जिसने कहा कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा, वे आज पकौड़े की बात करने लगे हैं, वे नहीं समझते कि लोग चाय और पकौड़े इसलिए बेच रहे हैं, क्योंकि रोजगार नहीं है।' थरूर ने इसके साथ ही अपनी एक खबर भी ट्वीट की जिसमें उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार का आखिरी बजट होगा और इसलिए वह टैक्स में छूट या निवेश के लिए कुछ प्रोत्साहन के जरिए राजनीतिक संदेश देने की कोशिश करेगी।
 
थरूर ने कहा कि अगर आप हमारी अर्थव्यवस्था पर नजर डालेंगे, जो कि बुरी हालत में है, उसमें वे निवेश के लिए कुछ प्रोत्साहन देना चाहेंगे। शायद वहां कुछ कर छूट होगी, उन्हें किसानों के लिए कुछ करना होगा, जो बुरी अवस्था में हैं।
 
उन्होंने कहा कि अगर भाजपा चाहती है कि लोग उसे वोट दें तो उसे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया करना जैसा कुछ करना होगा। गौरतलब है कि एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर कोई आदमी पकौड़े बेचकर शाम को 200 रुपए घर लेकर जाता है, तो उसे रोजगार माना जाएगा या नहीं? प्रधानमंत्री के इस बयान की विरोधियों ने आलोचना भी की थी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

UN ने कहा, TRF ने पहलगाम हमले के स्थल की तस्वीर प्रकाशित की, 2 बार ली थी जिम्मेदारी

भीषण भूकंप के बाद रूस और जापान में सुनामी, क्या होगा भारत पर असर?

पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, LOC के पास मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

Weather Update: दिल्ली में भारी वर्षा, मध्यप्रदेश के कई जिलों में मूसलधार वर्षा से बाढ़, जानें देशभर का मौसम

LIVE: रूस के कुरील द्वीप और जापान के होक्काइडो के तटीय क्षेत्रों में सुनामी

अगला लेख