Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Twitter tension: 8 साल पुराने ट्वीट को लेकर अनुपम खेर और शशि‍ थरूर ट्वि‍टर पर भि‍ड़े

हमें फॉलो करें Twitter tension: 8 साल पुराने ट्वीट को लेकर अनुपम खेर और शशि‍ थरूर ट्वि‍टर पर भि‍ड़े
, सोमवार, 29 जून 2020 (18:25 IST)
शशि थरूर ने 8 साल पुराने ट्वीट को लेकर अनुपम खेर को धन्यवाद कहा, अभिनेता बोले- आप दिमागी कंगाल ही नहीं गिरे हुए इंसान भी हैं

नामी शख्‍स‍ियत ट्वीटर पर अक्‍सर अपनी-अपनी वि‍चारधारा को लेकर आमने-सामने होते रहते हैं। लेकिन आज अभिनेता अनुपम खेर और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ट्विटर पर उलझ गए।

दरअसल, यह विवाद अनुपम के करीब 8 साल पुराने एक ट्वीट को लेकर हुआ, जिसे शेयर करते हुए थरूर ने उन्हें धन्यवाद कहा था। इसी बात पर अनुपम भड़क गए और उन्होंने थरूर को बेरोजगार और मानसिक दिवालिया बताते हुए गिरा हुआ इंसान भी कह दिया।

थरूर ने रविवार सुबह अनुपम के अक्टूबर 2012 में किए ट्वीट एक ट्वीट को रीट्वीट किया। जिसमें उन्होंने एडवर्ड एबे की लाइन्स को शेयर करते हुए लिखा था,

'अपने देश का बचाव करने के लिए एक देशभक्त को हमेशा अपनी सरकार के खिलाफ तैयार रहना चाहिए: एडवर्ड एबे।'

थरूर ने अनुपम के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए मार्क ट्वेन की लाइन्स को शेयर कर लिखा,

'धन्यवाद अनुपम खेर। यहां आपसे पूरी तरह सहमत हूं। हर समय अपने देश का समर्थन करना ही देशभक्ति है, और सरकार का समर्थन सिर्फ उस वक्त जब वो इसकी हकदार हो: मार्क ट्वेन।'
webdunia

अनुपम ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा,

'प्रिय शशि थरूर, आपने मेरे 2012 के ट्वीट को ढूंढकर निकाला, आज उस पर टिप्पणी की। ये ना केवल आपकी बेरोजगारी और दिमागी कंगाली का प्रमाण है, बल्कि इंसानी तौर पर कितना गिर चुके हैं, इसका भी सबूत है। मेरा ये ट्वीट जिन लोगों के लिए था, वे आज भी भ्रष्टाचार का प्रतीक हैं। आपको ये पता है।'

अनुपम के ट्वीट के बाद उन्हें जवाब देते हुए थरूर ने लिखा,

'प्रिय अनुपम खेर: तो आपके 2012 के ट्वीट का उदाहरण देना घटियापन है, तो आप एक ऐसी सरकार के बारे में क्या कहेंगे जो सिर्फ 1962, 1975 और 1984 की ही बात करती है? यह भी बेरोजगारी और दिमागी कंगाली का अंतिम प्रमाण है? मेरा ये ट्वीट जिन लोगों के लिए है, वे आज भी अपनी नाकामयाबी दिखा रहे हैं भारत की सीमा में।'

दोनों के ट्वीट को कई लोगों ने रीट्वीट किया और उस पर कमेंट भी किए। दोनों का यह झगडा दि‍नभर सोशल मीडिया में छाया रहा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जनवरी में कोरोनावायरस हुआ था लेकिन मैंने सोचा फ्लू हुआ है : बॉथम