सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध मौत मामले में शशि थरूर की मुसीबत बढ़ी

Webdunia
सोमवार, 14 मई 2018 (17:47 IST)
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को चार वर्ष के बाद यहां पटियाला हाउस अदालत में 3000 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया। पुलिस ने थरूर को आरोपी के रूप में बुलाने के लिए अदालत से समन जारी करने का आग्रह किया है।
 
क्या हैं आरोप :  मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट धर्मेंद्रसिंह की अदालत में भारतीय दंड संहित (आईपीसी) की धारा 306 और 498ए के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया है। इस मामले में अगली सुनवाई 24 मई को होगी। आरोप पत्र में धारा 306 के तहत थरूर पर सुनंदा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। आरोपपत्र में पूर्व मंत्री एकमात्र आरोपी हैं।
 
पुष्कर 17 जनवरी 2014 को लीला होटल के कमरा नंबर 345 में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं। मौत को पहले आत्महत्या बताया गया था, किंतु  विसरा रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी में अज्ञात के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले की जांच के लिए विशेष कार्यबल भी गठित किया गया था।
 
क्या बोले थरूर : आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद थरूर ने ट्वीट कर इसे गलत बताया और कहा कि वह इसके खिलाफ लड़ेंगे। उन्होंने दो ट्वीट कर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जो कोई भी सुनंदा को जानता था उसे यह बात पता है कि केवल मेरे उकसाने से वह आत्महत्या नहीं कर सकती है।
 
उन्होंने लिखा है कि साढ़े चार साल की जांच के बाद दिल्ली पुलिस का इस निष्कर्ष पर पहुंचना उसकी मंशा पर सवालिया निशान लगाता है। उन्होंने दावा किया कि 17 अक्टूबर को दिल्ली उच्च न्यायालय में जांच अधिकारी ने बयान दिया था कि इस मामले में उन्हें किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं और अब छह माह बाद ये कह रहे हैं कि मैंने खुदकुशी के लिए उकसाया। यह अविश्वसनीय है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में उद्धव और राज ठाकरे क्‍यों आए साथ, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दिया जवाब

भोपाल में 90 डिग्री मोड़ वाले आरओबी के बाद इंदौर में बन रहे पुल के डिजाइन पर उठे सवाल, सांसद ने लोक निर्माण मंत्री को लिखा पत्र

Starlink को INSPACe की हरी झंडी, भारत में 5 साल तक Satellite Internet

Gold : सस्ता हो रहा है सोना, चांदी के भावों में भी गिरावट, जानिए क्या रहे दोनों के दाम

दम घुटने से डॉग की हुई दर्दनाक मौत, कार में बंद कर गया था मालिक, घटना का वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख