नई दिल्ली। चीन से जारी सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना की 'शत्रुजीत ब्रिगेड' पूर्वी लद्दाख में विषम परिस्थितियों में अभ्यास कर रही है। तीन दिवसीय इस अभ्यास की 1 नवंबर को शुरुआत हुई है।
दुश्मन के होश उड़ाने वाले इस अभ्यास में भारतीय सैनिकों की यह ब्रिगेड अपने नाम (शत्रुजीत) के अनुरूप ही प्रदर्शन कर रही है। यह अभ्यास 14 हजार फुट की ऊंचाई एवं माइनस 20 डिग्री तापमान में किया जा रहा है। भारतीय सेना के इस अभ्यास को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इस अभ्यास के दौरान स्पेशल वाहनों और मिसाइल टुकड़ियों के साथ अमेरिकी मूल के C-130J विमान और सोवियत मूल के AN-32 विमानों के माध्यम से 5 अलग-अलग ठिकानों से ले जाया गया। ड्रॉप्स इसलिए भी चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि उस समय तापमान माइनस 20 डिग्री के लगभग था।