शिवसेना अपने चप्पलमार सांसद के समर्थन में संसद में लाएगी विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

Webdunia
सोमवार, 27 मार्च 2017 (11:03 IST)
एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ मारपीट करने के आरोपी शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ को फ्लाइट में जगह नहीं मिलने की घटना से शिवसेना काफी गुस्से में है और इस मामले को वह अब लोकसभा तक लेकर जाने की तैयारी में है। ऐसी खबर है कि शिवसेना इस मुद्दे को लेकर लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्‍ताव लेकर आएगी।
 
उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ मारपीट करने के अगले दिन शिवसेना सांसद गायकवाड को फ्लाइट में जगह नहीं दी गयी थी और उन्हें ट्रेन से मुंबई तक की सफर तय करनी पड़ी। शिवसेना ने इस मुद्दे को लेकर सोमवार को उस्मानाबाद में बंद का ऐलान किया है। बंद के मद्देनजर आज उस्मानाबाद में बहुत सारी दुकानें बंद हैं।
 
गौरतलब हो कि शुक्रवार की शाम सांसद को एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई से पुणे जाना था, लेकिन एयर लाइन ने यह कहते हुए उनका टिकट रद्द कर दिया कि ऐसे शख्स को उड़ान की सेवा नहीं देंगे। इसके बाद निजी एयरलाइन इंडिगो का टिकट लिया, तो थोड़ी देर बाद ही इस कंपनी ने भी आरोपी सांसद का टिकट रद्द कर पैसे लौटा दिए। इतना ही नहीं एयर इंडिया समेत छह शेड्यूल्ड कमर्शियल एयरलाइनों ने उनके विमान में सफर करने पर पाबंदी भी लगा दी। इनमें फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआइए) की सदस्य इंडिगो, जेट एयरवेज, स्पाइसजेट और गो एयर के अलावा विस्तारा व एयर एशिया इंडिया भी शामिल हैं।
 
यह था मामला:
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर एयर इंडिया के 60 साल के ड्यूटी मैनेजर से मारपीट का आरोप है। एयर इंडिया के मुताबिक गायकवाड़ ने बिजनेस क्लास का ओपन टिकट बुक किया था। वह गुरुवार की सुबह 7.35 बजे पुणे-दिल्ली फ्लाइट (एआइ 852) में बैठने के लिए पहुंचे, जबकि यह फ्लाइट पूरी तरह से इकोनॉमी क्लास की है। सांसद का दावा है कि उन्होंने अफसर को 25 बार चप्पल से पीटा। इस घटना के बाद सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
 
अपनी इस हरकत के लिए कोई अफसोस नहीं करने वाले इन सांसद ने दावा किया कि दरअसल अधिकारी ने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत करने की धमकी दी थी जिससे वह अपना आपा खो बैठे। गायकवाड ने कहा, 'मैंने उससे अपनी आवाज नीची रखने को कहा क्योंकि उनका रक्तचाप उपर चला जाएगा। तब उसने कहा कि वह मोदी से शिकायत कर देगा। तब मैंने उसे थप्पड़ मारा। मैंने उसे चप्पल से 25 बार मारा।' 
 
गायकवाड ने कहा, 'मैं शिवसेना सांसद हूं न कि भाजपा सांसद कि गालियां बर्दाश्त कर लूंगा।' उन्होंने कहा, 'मैं तो उसे विमान से फेंकने वाला था।' शिवसेना सांसद ने कहा कि उन्होंने पूरे एक घंटे तक विमान को रोके रखा और कर्मचारियों को विमान साफ नहीं करने दिया। (एजेंसी)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख