रवीन्द्र गायकवाड़ को पछतावा नहीं, फिल्म देखकर मिटाया टेंशन

Webdunia
शनिवार, 25 मार्च 2017 (00:07 IST)
नई दिल्ली। एयर इंडिया के एक बुजुर्ग कर्मचारी को चप्पल से पीटने पर मचे बवाल के बीच सभी प्रमुख घरेलू एयरलाइंस ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के विमान में सवार होने पर रोक लगा दी। यह भारतीय उड्डयन इतिहास में अभूतपूर्व कदम है। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से सांसद को हालांकि अपने आचरण पर कोई पछतावा नहीं है।

ALSO READ: सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ की हेकड़ी निकली, मुंह छिपाकर दिल्ली से भागे
 
दिल्ली से मुंबई रवाना होने के पूर्व गायकवाड़ राष्ट्रीय टीवी पर फिर नजर आए और उन्होंने कहा कि उन्हें घटना को लेकर कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने इसके उलट एयर इंडिया के कर्मचारी से मांग की कि वह माफी मांगे।

ALSO READ: शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ की हो सकती है गिरफ्तारी
गायकवाड़ ने कहा कि वह खुद को आराम देने के लिए कल रात फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ देखने गए थे। उन्होंने कहा, ‘टेंशन-फ्री होना चाहिए ना..आप भी यह फिल्म देखिए..यह बहुत अच्छी है।’ गायकवाड़ ने महाराष्ट्र सदन में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।

ALSO READ: चप्पलबाज सांसद गायकवाड़ को एयर इंडिया का बड़ा झटका
उन्होंने कहा, ‘काहे का पश्चाताप?’ उन्होंने कहा, ‘मैं माफी नहीं मांगूंगा.. उन्हें (एयर इंडिया के प्रबंधक सुकुमार) आना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए..उसके बाद हम देखेंगे। 60 वर्षीय व्यक्ति को पता होना चाहिए कि किस तरह से बर्ताव किया जाता है।’
 
एयर इंडिया ने की कड़ी कार्यवाही : इस बीच, पुणे दिल्ली उड़ान में 60 वर्षीय ड्यूटी मैनेजर आर सुकुमार को बार-बार सैंडल से पीटने के मामले में एयर इंडिया द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गायकवाड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। एयर इंडिया ने विमान रोकने के लिए उनके खिलाफ एक अन्य शिकायत दर्ज कराई है।

ALSO READ: महंगा पड़ा मोदी का नाम, शिवसेना सांसद ने मारी 25 सैंडिल...
जवाबी कार्रवाई में एयरलाइन ने गायकवाड़ का पुणे का वापसी का टिकट रद्द कर दिया। इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह दोपहर में विमान में सवार होंगे। एयर इंडिया की तर्ज पर इंडिगो ने भी यही कदम उठाया। अभूतपूर्व एकजुटता दिखाते हुए कई एयरलाइनों ने उन पर 'प्रतिबंध' लगा दिया।
 
फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआईए) ने एक बयान जारी कर सांसद के विमान में उड़ान भरने पर ‘प्रतिबंध’ लगाने की घोषणा की। इस समूह में जेट ऐयरवेज, स्पाइसजेट, इंडिगो और गो एयर शामिल हैं।
 
एफआईए ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘एयर इंडिया और एफआईए की सदस्य एयरलाइंस ने इस संसद सदस्य के हमारी सभी उड़ानों में सवार होने पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगाने का फैसला किया। हमारा विश्वास है कि कर्मचारियों का मनोबल बचाने और सार्वजनिक सुरक्षा की इस तरह की घटनाओं में उदाहरण लायक कार्रवाई होनी चाहिए।’ 
 
गैर एफआईए सदस्य एयरलाइंस एयर एशिया इंडिया और विस्तारा भी इस पाबंदी के समर्थन में आ गईं, जिससे गायकवाड़ राष्ट्रीय राजधानी में ही ‘फंस’ गए थे और उन्हें रेल से मुंबई जाना पड़ा लेकिन खबर यह है कि वे मथुरा में ही उतर गए। गायकवाड़ ने कहा कि उन्होंने एयर इंडिया के अधिकारियों द्वारा कथित दुर्व्यवहार को लेकर पुलिस शिकायत दर्ज कराई है और इसके अलावा इस मुद्दे पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखा है।
(भाषा/वेबदुनिया) 
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख