Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सामना ने कहा- 70 बच्चों की मौत बाल हत्याकांड, ये है अच्छे दिन

हमें फॉलो करें सामना ने कहा- 70 बच्चों की मौत बाल हत्याकांड, ये है अच्छे दिन
, सोमवार, 14 अगस्त 2017 (11:14 IST)
मुंबई। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज हादसे को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में छपे एक सम्पादकीय में उत्तर प्रदेश सरकार की तीखी आलोचना की और लिखा कि सिद्धार्थनाथ को तत्काल हटा देना चाहिए। शिवसेना के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के अस्पताल में 70 लोगों की मौत सामूहिक बाल हत्याकांड है।
 
सामना में लिखा, "गरीबों की दुख और वेदना से राजनेताओं का मन दुखी नहीं होता। यह हमारी स्वतंत्रता का अपमान है। यह वेदना गरीबों के मन की बात है लेकिन उसे समझने की बजाय उसका मजाक उड़ाया जा रहा है।" 
 
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में मंत्री सिद्धार्थनाथ ने कहा था कि "अगस्त महीने में बच्चों की मौत होती ही है।"
 
सामना के मुताबिक उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के एक बयान पर पूरे देश में टीका-टिप्पणी हुई। लेकिन गोरखपुर को लेकर वैसे सवाल नहीं उठाए गए। गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र है। यहां बच्चों की मौत का तांडव मनुष्यता और शासन पर कलंक है। अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हुई और 70 बच्चों की जान चली गई। ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाली कंपनी के बिल समय पर भरे नहीं गए थे। सरकार ने बिल रोका जिसकी वजह से ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हुई। इस वजह से 70 मौतें हुई। ये हत्याकांड है, इसकी जवाबदारी कौन लेगा?'
 
सामना ने पीएम मोदी के नारे अच्छे दिन पर भी सवाल खड़े किए। इस पर सामना ने लिखा, "एक दिन बाद हिंदुस्तान की आजादी का दिन आने वाला है। लाल किले से प्रधानमंत्री के भाषण की तैयारियां शुरू हैं। उत्तर प्रदेश में बच्चों की मौत का तांडव हुआ। यह स्वतंत्रता दिवस का अपमान है। केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद सामान्य व गरीबों के जीवन में ‘अच्छे दिन’ की आशा का किरण जगा था। लेकिन वह कहां है? आज भी सरकारी अस्पतालों की हालत ठीक नहीं है।
 
सामना ने लिखा, "उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ निर्लज्जता के साथ कह रहे हैं कि ‘यहां तो अगस्त में बच्चे मरते ही हैं!'' ऐसे गैरजिम्मेदार वक्तव्य देने वाले मंत्री को तत्काल पद से हटा देना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पिथौरागढ़ में बादल फटा, 4 की मौत, सेना के 8 जवान लापता