अनुच्छेद 370 को लेकर शिवसेना UBT ने साधा निशाना, केंद्र सरकार के इस दावे को बताया झूठा

Webdunia
शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (18:33 IST)
Shiv Sena UBT targeted the central government : शिवसेना (UBT) ने कश्मीर में पिछले दिनों सेना के 2 अधिकारियों और एक वरिष्ठ पुलिस अधकारी की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मौत को लेकर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद घाटी में हालात सामान्य होने का केंद्र का दावा झूठा साबित हुआ है।
 
शिवसेना (यूबीटी) ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात सही नहीं हैं, लेकिन मोदी सरकार जी-20 की सफलता से अभिभूत है। उसने कहा, केंद्र सरकार ने ऐसी तस्वीर पेश की थी कि अनुच्छेद 370 के समाप्त होने के बाद सबकुछ सामान्य हो जाएगा, लेकिन अंतत: यह बात झूठी साबित हुई।
 
दक्षिण कश्मीर जिले के कोकेरनाग में बुधवार तड़के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट तथा एक जवान शहीद हो गए थे।
 
संपादकीय में लिखा है कि अनुच्छेद 370 के विशेष प्रावधान समाप्त किए हुए चार साल से अधिक समय हो गया, लेकिन अब तक घाटी में विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं। ‘सामना’ में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी की हार होगी, इस डर से चुनाव नहीं कराना जनता के साथ विश्वासघात है।
 
संपादकीय में लिखा है कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त किए जाते समय दावा किया गया था कि कश्मीरी पंडितों की घर वापसी होगी, नए उद्योग लगाए जाएंगे और घाटी में रोजगार के अवसर सृजित होंगे, लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ। उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने लिखा, भाजपा सरकार को अनुच्छेद 370 को हटाकर और लद्दाख को अलग केंद्रशासित प्रदेश बनाकर क्या मिला?
 
पार्टी ने कहा, यह सरकार लद्दाख में अपनी जमीन वापस नहीं ले सकती, कश्मीरी पंडितों की रक्षा नहीं कर सकती, जवानों के बलिदान और घुसपैठ नहीं रोक सकती तथा कश्मीरियों का मन भी जीत नहीं सकती। यह सरकार की विफलता है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख