rashifal-2026

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने को पायलट के रूप में किया ऐसा काम, खुश हुए शिवराज

Advertiesment
हमें फॉलो करें shivraj with rajiv pratap rudy

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

पटना , रविवार, 5 अक्टूबर 2025 (12:10 IST)
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली से पटना यात्रा के दौरान उस समय हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि विमान के कोपायलट छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी है। रुडी ने जिस अंदाज में यात्रा से जुड़ी जानकारी यात्रियों से शेयर की उसने शिवराज समेत सभी यात्रियों का दिल जीत लिया।
 
शिवराज ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया... आज पटना से दिल्ली की हवाई यात्रा मेरे लिए अविस्मरणीय रही, क्योंकि इस फ्लाइट के सह-कैप्टन थे मेरे प्रिय मित्र, वरिष्ठ राजनेता और छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी जी।
 
उन्होंने कहा कि आज आपने यात्रियों को जिस रोचक अंदाज में सरल भाषा के साथ यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की, उसने पूरी यात्रा के दौरान हम सबको यात्रा से जोड़े रखा। कैसे आपने शुरुआत की, आज पटना के चारों ओर बादलों ने डेरा जमाए रखा है, कल से लगातार बारिश हो रही है। बादलों के बीच और हल्की बारिश के साथ हम दिल्ली की यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। रास्ते में हम बनारस के ऊपर से गुजरेंगे। फिर बाईं ओर प्रयागराज और दाईं ओर लखनऊ दिखाई देंगे। गंगा जी और यमुना जी के दर्शन करते हुए हम दिल्ली का सफर पूरा करेंगे और उतरते समय बादल न रहे तो नोएडा की हाई राइज बिल्डिंग्स की रोशनी भी देखने मिलेगी।
 
शिवराज ने कहा कि आप यात्रा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी बता रहे थे, आपका यह अंदाज बहुत निराला लगा। अंत में जब आपने सुखद और सफल यात्रा के लिए यात्रियों से ताली बजाने का अनुरोध किया, उसमें अलग ही आत्मीयता देखने मिली। सचमुच, यह अनुभव अद्भुत और अभूतपूर्व रहा।
 
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग विरले ही होते हैं, जो इतनी व्यस्तताओं के बीच भी अपने हुनर के लिए समय निकालते हैं। जमीन से जुड़े रहना इसी को कहते हैं।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: कफ सीरप मामले में मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा एक्शन, डॉ प्रवीण सोनी पर गिरी गाज