शिवराज सिंह बोले- महिलाओं को होगी सालाना 10 लाख से ज्‍यादा की आय, सरकार बनाएगी आर्थिक रूप से सशक्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 5 जुलाई 2025 (01:18 IST)
Shivraj Singh Chauhan News : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि सरकार महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनकी सालाना आय 10 लाख रुपए से अधिक हो। चौहान 'लखपति दीदी सम्मेलन' नामक एक कार्यक्रम के दौरान बात कर रहे थे। यह कार्यक्रम शहर के बाहरी इलाके खोनमोह में हुआ था, जिसमें महिलाओं की अगुवाई वाले स्वयं सहायता समूहों की उपलब्धियों को रेखांकित किया गया।
 
उन्होंने कहा, हमारी बहनें और बेटियां गरीबी से प्रभावित नहीं हों, उनका जीवन बेहतर हो और उनका आर्थिक और सामाजिक सशक्तीकरण हो। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनआरएलएम कार्यक्रम चल रहा है। चौहान ने कहा, जम्मू-कश्मीर सरकार भी यह अभियान चला रही है। इसका उद्देश्य महिलाओं को लखपति बनाना है। कई महिलाएं एक लाख रुपए से अधिक कमा रही हैं। अब हमें अपनी बहनों को ‘मिलेनियर’ (10 लाख से अधिक) बनाने का प्रयास करना है।
ALSO READ: शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय के आशीर्वाद समारोह में संघ प्रमुख मोहन भागवत के शामिल होने के सियासी मायने?
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से 'लखपति दीदी' पहल के तहत सैकड़ों महिला लाभार्थियों ने भाग लिया और आर्थिक आत्मनिर्भरता और परिवर्तन की अपनी प्रेरक कहानी साझा की।
ALSO READ: इस साल देश में होगी गेहूं की बंपर फसल, क्या बोले कृषिमंत्री शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए महिलाओं की प्रशंसा की और उन्हें परिवर्तन लाने वाले वास्तविक लोग बताया। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को समर्थन देने के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता कब होगा लागू, मंत्री पीयूष गोयल ने दिया यह जवाब

सरकार ने 50 फीसदी तक घटाया टोल टैक्‍स, जानिए किन राजमार्गों पर मिलेगी यह सुविधा

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

MP : जल गंगा संवर्धन अभियान में खंडवा प्रथम, रायसेन द्वितीय और बालाघाट तृतीय स्थान पर

US ट्रेड डील पर बोले वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्र हित सबसे ऊपर

अगला लेख