जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों का 'ऑपरेशन ऑलआउट', पांच आतंकियों को किया ढेर

Webdunia
शनिवार, 4 अगस्त 2018 (11:46 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार देर रात से जारी तलाश अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने शनिवार को बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने शोपियां जिले के किलोरा गांव में कल देर रात एक संयुक्त तलाश अभियान की शुरुआत की।
 
गांव में तलाश अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के जवान जब एक निश्चित स्थान की ओर बढ़ रहे थे कि तभी वहां पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
 
सुरक्षाबलों ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई में कल देर रात एक आतंकवादी के मारे जाने के बाद अतिरिक्त सुरक्षाबलों को बुलाकर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। कर्नल कालिया ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह गांव में दोबारा तलाश अभियान चलाया जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में चार और आतंकवादी मारे गए। 
 
मुठभेड़ में अब तक कुल पांच आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ एसपी वैद्य ने एक ट्वीट कर बताया कि शोपियां के किलूरा में मुठभेड़ स्थल से चार और आतंकवादियों के शव बरामद हुए हैं, अब तक कुल पांच आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने इसे राज्य में शांति बनाए रखने के लिए अच्छा बताते हुए जवानों की सराहना भी की।
 
प्राप्त जानकारी मिलने तक मुठभेड़ अभी भी जारी है। इस बीच अफवाहों को फैलाने से रोकने के लिए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शुक्रवार रात से ही मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया है। इस तरह की रिपोर्टें हैं कि मुठभेड़ वाली जगह के आस-पास के गांवों के लोगों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों के अभियान में बाधा डालने की भी कोशिश की थी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

इमरान खान को बड़ा झटका, PTI के सांसदों समेत 166 नेताओं को कोर्ट ने सुनाई सजा

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, भारत निर्वाचन आयोग ने क्या कहा

'रमी गेम' विवाद के बाद फडणवीस सरकार का बड़ा एक्‍शन, मंत्री माणिकराव कोकाटे से छीना कृषि विभाग

Malegaon blast case : मोहन भागवत को लेकर मालेगांव ब्लास्ट केस के तत्कालीन ATS अधिकारी महबूब मुजावर का बड़ा खुलासा

2020 से अब तक कितने विदेशियों को जारी किए ई-वीजा, सरकार ने संसद में दिया यह जवाब

अगला लेख