Rafale Fighter Jets : राफेल में एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग, देखें 30,000 फुट की ऊंचाई की तस्वीरें

Rafale jets
Webdunia
मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (19:51 IST)
कुछ ही घंटों में लड़ाकू विमान राफेल (Rafale Jet) भारत की धरती पर आ जाएंगे। राफेल के आते ही भारत के दुश्मनों के खेमों में खलबली मच जाएगी। अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल की पहली खेप इस समय भारत आने के रास्ते में है, जो कल तक अंबाला स्थित वायुसेना की छावनी में पहुंच जाएगी।

लड़ाकू विमानों को 30 हजार फुट की ऊंचाई पर फ्रांस एयर फोर्स के टैंकर से ईंधन भरते हुए तस्वीरों को फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास ने ट्विटर पर शेयर किया है। भारत की ओर से आते हुए इन फाइटर प्लेन्स में यूएई के Al Dhafra air base में फ्रांसीसी वायुसेना के रीफ्यूलिंग टैंकर से ईंधन भरा गया।

एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग के तहत हवा में ही विमानों में ईंधन भरा गया। इंडियन एयर फोर्स ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे राफेल वापस घर लाए जाने के दौरान रास्ते में फ्रांस एयर फोर्स की तरफ से मदद मुहैया कराने के लिए भारतीय वायुसेना उसकी प्रशंसा करती है।

राफेल विमानों को अगले माह से औपचारिक रूप से वायुसेना में शामिल किए जाने की संभावना है। राफेल फाइटर प्लेन्स ने दक्षिण फ्रांस के मेरिंग्या एयरबेस से भारत के लिए उड़ान भरी थी। भारत और फ्रांस के बीच 2016 में 59,000 करोड़ की राफेल डील हुई थी।

इसके तहत फ्रांस, भारत को 36 राफेल फाइटर जेट्‍स की आपूर्ति करेगा। इन 36 विमानों से पहले पांच विमान बुधवार को भारत पहुंच जाएंगे। भारतीय वायुसेना के 12 पायलट्स और इंजीनियरिंग क्रू मेंबरों को इस फाइटर जेट उड़ाने की ट्रेनिंग दी गई है।

इन फाइटर जेट्स को फ्रेंच एविएशन कंपनी दसॉ ने बनाया है। दसॉ ने मैन्युफैक्चरिंग के बाद इन्हें भारत को सौंप दिया था, लेकिन जेट्स को फ्रांस में पायलट्स और टेक्नीशियन्स की ट्रेनिंग के लिए अभी वहीं रखा गया था। पिछले वर्ष अक्टूबर में रक्षामंत्री राजनाथसिंह फ्रांस गए थे। वहां उन्‍होंने राफेल विमानों की पूजा की थी और एक जेट की सवारी भी की थी।
एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग के तहत हवा में ही विमानों में ईंधन भरा गया। इंडियन एयर फोर्स ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे राफेल वापस घर लाए जाने के दौरान रास्ते में फ्रांस एयर फोर्स की तरफ से मदद मुहैया कराने के लिए भारतीय वायुसेना उसकी प्रशंसा करती है।

राफेल विमानों को अगले माह से औपचारिक रूप से वायुसेना में शामिल किए जाने की संभावना है। राफेल फाइटर प्लेन्स ने दक्षिण फ्रांस के मेरिंग्या एयरबेस से भारत के लिए उड़ान भरी थी। भारत और फ्रांस के बीच 2016 में 59,000 करोड़ की राफेल डील हुई थी। 
 
इसके तहत फ्रांस, भारत को 36 राफेल फाइटर जेट्‍स की आपूर्ति करेगा। इन 36 विमानों से पहले पांच विमान बुधवार को भारत पहुंच जाएंगे।
भारतीय वायुसेना के 12 पायलट्स और इंजीनियरिंग क्रू मेंबरों को इस फाइटर जेट उड़ाने की ट्रेनिंग दी गई है। इन फाइटर जेट्स को फ्रेंच एविएशन कंपनी दसॉ ने बनाया है।

दसॉ ने मैन्युफैक्चरिंग के बाद इन्हें भारत को सौंप दिया था, लेकिन जेट्स को फ्रांस में पायलट्स और टेक्नीशियन्स की ट्रेनिंग के लिए अभी वहीं रखा गया था। 
 
पिछले वर्ष अक्टूबर में रक्षामंत्री राजनाथसिंह फ्रांस गए थे। वहां उन्‍होंने राफेल विमानों की पूजा की थी और एक जेट की सवारी भी की थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

एक मंदिर, एक श्मशान... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्‍यों किया यह आह्वान?

सास-दामाद के बाद अब समधन और समधी की Love Story वायरल

Nishikant Dubey पर एक्शन की मांग, अवमानना की कार्रवाई के लिए अटॉर्नी जनरल को चिट्ठी, Supreme Court को लेकर दिया था बयान

कौन हैं दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के दामाद, क्या करते हैं काम और कैसे हुई हर्षिता से मुलाकात

सभी देखें

नवीनतम

नीतीश कुर्सी के लिए बदलते हैं पाला, PM मोदी चला रहे झूठ की फैक्टरी, जानिए किसने लगाया यह आरोप

MP : कूनो के बाद गांधी सागर अभयारण्य में चीते भरने लगे फर्राटे, मुख्यमंत्री ने चीतों को खुले बाड़े में छोड़ा

पाकिस्तान में सरकार की नहर परियोजनाओं का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हिन्दू मंत्री पर हमला किया

LIVE: CM यादव ने गांधी सागर अभ्यारण्य में 2 चीतों को छोड़ा

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

अगला लेख