साल 2024 में दर्शन के लिए खुल जाएगा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर

संदीप श्रीवास्तव
शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (23:34 IST)
अयोध्या। मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व 13 जनवरी को श्रीरामजन्मभूमि निर्माण कार्य की प्रगति का अवलोकन कराने हेतु ट्रस्ट के द्वारा मीडिया के पत्रकारों, छायाकारों व कैमरामैनों को आमंत्रित कर श्रीरामजन्मभूमि के चल रहे भव्य और दिव्य निर्माण का अवलोकन कराया गया कि  किस तरह से राम मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है।गर्भगृह इत्यादि का अवलोकन कराया गया।

इस दौरान ट्रस्‍टी डॉ. अनिल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024 में मकर संक्रांति के बाद शुभ मुहर्त में प्राण प्रतिष्ठा कर राम मंदिर भक्तों के दर्शन हेतु खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गर्भगृह के अंदर जिस पत्थर की प्रतिमा बनने वाली है उस पर मूर्तिकला के विशेषज्ञ अपना अनुसंधान कर रहे हैं। विचार कर रहे हैं, विचार करने के बाद वे अपना सुझाव देंगे और जैसा मानस में, जैसा वाल्मीकि रामायण में भगवान का वर्णन है, उसके आसपास ऐसा अच्छा, कौनसा पत्थर होगा।

इस पर सुझाव आने के बाद ट्रस्ट विचार करेगा और उनके चित्रों की कल्पना कैसे स्वाभाविक हो, कैसे देवत्व हो, ऐसे विषयों पर विचार करके ज़ब हमको विशेषज्ञ लोग बताएंगे तो ट्रस्ट उस पर विचार करके निर्णय करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिनांक 5 अगस्त 2020 को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए भूमि पूजन किया गया था, उसी क्रम में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा लगभग 2 साल 4 माह का वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज दिनांक 13 जनवरी 2023 को जनपद अयोध्या, लखनऊ एवं आसपास के लगभग 200 से अधिक मीडिया बंधुओं को मंदिर निर्माण की अद्यतन प्रगति से रूबरू कराया गया तथा श्रीरामलला का दर्शन, पूजन एवं प्रसाद वितरित किया गया।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय एवं सदस्य अनिल मिश्र ने मीडिया बन्धुओं को बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल का दर्शन करने के लिए विगत 5 अगस्त 2022 को अवसर प्रदान किया गया था उसके बाद आज पावन पर्व मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर मीडियाकर्मियों के माध्यम से श्रीरामजन्मभूमि निर्माण की अद्यतन प्रगति से सभी रामभक्तों एवं श्रद्धालुओं को अवगत कराया गया है।

श्रीरामजन्मभूमि निर्माण स्थल के दर्शन के दौरान निर्माण एजेंसी के पदाधिकारियों द्वारा मीडियाकर्मियों को अद्यतन प्रगति, निर्माण पूर्ति की तिथि आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा बताया गया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय पर निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा।

उक्त अवसर पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं मंदिर से जुड़े अन्य गणमान्य व्यक्ति, श्रीरामजन्मभूमि क्षेत्र के शरद शर्मा, राम शंकर, गोपाल, धर्मवीर, प्रेम त्रिपाठी, गिरीशचंद्र, एलएनटी से जुड़े विनोद मेहता, विनोद शुक्ला एवं विनोद सिंह, आरएमओ अर्जुन देव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने सभी मीडिया बन्धुओं का आभार व्यक्त किया।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप फिर भारत पर भड़के, टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी, कहा- रूस से तेल खरीदकर कमाता है भारी मुनाफा

आपके शहर में भी हो सकता है! पुलिस ने जारी किया अलर्ट, भूलकर भी न करें ये काम

मैं बनूंगा प्रेमानंद! साधु बनने के लिए घर से भागा 13 साल का लड़का

रशियन लड़कियों को भारी पड़ा यूक्रेन का ड्रोन अटैक का वीडियो बनाना, हमले के बाद विस्फोट को कर रही थीं शूट

देश में लॉन्च हो रहा है नया इन्वेस्टमेंट ऑप्शन SIF! जानें SIP से कैसे है अलग और कौन कर सकता है निवेश

सभी देखें

नवीनतम

तेजस्वी यादव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, 2 वोटर ID कार्ड को लेकर कार्रवाई की मांग

MP : कांवड़ यात्रा के दौरान रेलवे के तार से छू गया झंडा, करंट लगने से 4 लोग झुलसे, 2 की हालत गंभीर

SpiceJet का कर्मचारी बोला- सैन्य अधिकारी ने घूंसे और थप्पड़ मारे, मैं तो बस अपना...

भाजपा विधायकों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की, AAP ने 'संघर्षविराम' के समय पर सवाल उठाए

Delhi : डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी का भारत ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा

अगला लेख