नई दिल्ली। राजस्थान पर एक एंटीसाइक्लोन की स्थापना के साथ अगले 24 से 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ और हिस्सों और मध्यभारत के कुछ हिस्सों से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थितियां अब अनुकूल हैं। मानसून अब आहिस्ता-आहिस्ता लौट रहा है तथा कुछ स्थानों पर अभी भी हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है।
पाकिस्तान के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। 1 अक्टूबर के आसपास एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व और उससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में उभरने की उम्मीद है।
पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में हुई मौसमी हलचल : स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम झारखंड और तटीय आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।
इसके अतिरिक्त असम, मेघालय, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, आंध्रप्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, शेष उत्तर-पूर्व भारत, तमिलनाडु, मध्य महाराष्ट्र और लक्षद्वीप और हरियाणा में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, ओडिशा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तराखंड, सिक्किम, उत्तरप्रदेश, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।