स्मृति ईरानी और प्रियंका के बीच ट्विटर पर छिड़ा युद्ध

Webdunia
सोमवार, 23 मई 2016 (14:48 IST)
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी के बीच ट्विटर पर वाकयुद्ध छिड़ गया। स्मृति ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए असम के चुनावों में मिली हार को 'उनकी विशिष्ट योग्यता' बताया।

 
एक ट्वीट में प्रियंका ने किसी दूसरे व्यक्ति से बात करते हुए स्मृति का जिक्र किया था और कहा था कि स्मृति ईरानी की जिंदगी पर कथित खतरे से उन्हें जेड सुरक्षा मिल जाती है और यहां मैं बलात्कार और मौत की धमकियों की जांच तक करवाने के लिए जूझ रही हूं।
 
स्मृति ने तत्काल जवाब देकर प्रियंका को बताया कि उनके पास 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा नहीं है। प्रियंका ने कहा कि वे गृह मंत्रालय के अंदरुनी कामकाज को नहीं जानतीं और उन्होंने अखबारों में छपी खबरों के हिसाब से यह बात कही।
 
प्रियंका ने ट्वीट किया कि तो क्या मैं मानूं कि कोई सुरक्षा नहीं है स्मृति ईरानी? स्मृति ने जवाब में एक सवाल पूछते हुए कहा कि आप मेरी सुरक्षा में इतनी दिलचस्पी क्यों ले रही हैं? कोई योजना बना रही हैं क्या?
 
प्रियंका ने भी जवाब में तंज कसते हुए कहा कि मेरे पास इतना फालतू समय नहीं इसलिए इस बात की आप चिंता मत करिए स्मृति ईरानी। आपको किसी और परिसर में हंगामा पैदा करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
 
स्मृति ने जवाबी हमले में कहा कि यह राहुलजी की विशिष्टता है। अरे रुकिए, असम में हुई हार भी। मेरा दिन तो खराब रहा। आपका दिन अच्छा रहे। प्रियंका ने भी जवाब में एक और तंज कसा। उन्होंने लिखा कि बार-बार हारना और फिर भी मंत्रिमंडल में मंत्री बन जाना आपकी विशिष्ट योग्यता है। आपका भी दिन शानदार रहे स्मृति ईरानी। (भाषा)

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

अभिरक्षा विवाद में दिल्ली पुलिस का दावा, रूसी महिला ने अब तक भारत नहीं छोड़ा

क्या निमिषा प्रिया की बच पाएगी जान? अब सब तलाल का परिवार पर निर्भर

200 करोड़ से ज्‍यादा की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, इस तरह बनाया अमीर व्‍यापारियों को निशाना

PM मोदी ने भाजपा को बंगाली अस्मिता का एकमात्र रक्षक बताया, टीएमसी पर घुसपैठ को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे, राज ठाकरे का पलटवार

अगला लेख