Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना पॉजिटि‍व होने के बाद स्‍मृति‍ ईरानी ने इंस्‍टाग्राम पर कुछ ऐसा लिखा कि हो गया वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोना पॉजिटि‍व होने के बाद स्‍मृति‍ ईरानी ने इंस्‍टाग्राम पर कुछ ऐसा लिखा कि हो गया वायरल
, गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (13:43 IST)
केंद्रीय मत्री स्मृति ईरानी का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय कपड़ा मंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दी थी।


ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘यह घोषणा करते समय शब्दों की खोज करना मेरे लिए दुर्लभ है, इसलिए यहां मुझे इसे सरल रखना है। मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है, और जो लोग मेरे संपर्क में आए थे मैं उनसे हाथ जोड़कर निवदेन करूंगी कि वो जल्द से जल्द अपनी जांच करवाएं

कोविड टेस्ट में पॉजिटिव आने के कुछ ही घंटे बाद स्मृति ईरानी अपने ने इंस्टाग्राम पर एक मज़ेदार मीम शेयर किया है, जो सोशल मीडि‍या में बहुत वायरल हो रहा है।

44 वर्षीय स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर इस विषय पर एक मेम साझा करने के साथ-साथ अपने अनुयायियों को आश्वस्त करने वाले संदेश के साथ कहा कि वह वायरस से लड़ेंगी। स्मृति ने फोटो शेयर की, जिसमें लिखा था,

'जब मेरा शरीर बीमार होने का फैसला करता है तो मैं बहुत आहत होती हूं। जैसे मैंने आपको पिछले हफ्ते सब्जी खिलाई थी। आपकी हिम्मत कैसे हुई?'
webdunia

तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सब्जी खाने के बाद ऐसा हुआ...' उसके बाद उन्होंने लिखा, 'कोरोना हुआ है, मैं जीतकर आउंगी'

उन्होंने इस पोस्ट को 28 अक्टूबर की शाम को शेयर किया था, जिसके अब तक 28 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं। कई लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

स्मृति ईरानी बिहार चुनाव के लिए सक्रिय रूप से प्रचार कर रही थीं और राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के लिए वोट मांग रही थीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

40 मिनट तक हवा में चक्कर काटता रहा मनोज तिवारी का हैलीकॉप्टर, पटना में इमरजेंसी लैंडिंग