स्मृति ईरानी का मिशन अमेठी, शाह और योगी होंगे साथ

Webdunia
सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (08:25 IST)
अमेठी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के तीन दिन बाद अब भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और केंद्रीय वस्त्र एवं सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को अमेठी पहुंच रही हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 10 अक्टूबर को यहां आने की उम्मीद है।
 
जानकारी अनुसार 10 अक्टूबर को अमेठी में कई योजनाओं और परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होने की संभावना है। इस मौके पर होने वाले कार्यक्रम को शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित होंगे।
 
9 अक्टूबर को स्मृति ईरानी जगदीशपुर जाएंगी और वहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इसके बाद स्मृति ईरानी के 10 अक्टूबर को गौरीगंज में एफएम स्टेशन के शुभारंभ के मौके पर उपस्थित रहने की उम्मीद है। वे पिपरी गांव के निकट गोमती नदी के बांए किनारे को बचाने के लिए परियोजना के शुभारंभ में शामिल होंगी। वे अमे​ठी जिला अस्पताल में टीबी यूनिट का उद्घाटन करेंगी और ओदारी तिलोई में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उद्घाटन तथा राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से शुरू होने वाले जन कल्याण के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। 
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के गढ़ अमेठी में साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां राहुल और स्मृति के बीच कड़ा चुनावी मुकाबला देखने को मिला था। हालांकि चुनाव राहुल जीते थे, लेकिन स्मृति ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी। राहुल को 4 लाख 8 हजार 651 मत मिले जबकि स्मृति ईरानी को 3 लाख 748 वोट हासिल हुए थे। चुनाव हारने के बावजूद स्मृति की सक्रियता अमेठी और बढ़ी है।
 
हाल ही में 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी और रायबरेली के तहत आने वाली दस विधानसभा सीटों में से छह पर जीत दर्ज की थी। रायबलेरी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का गढ़ है। (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

Earthquake: दिल्ली NCR में भूकंप के बाद लोग दहशत में, सुनाई आपबीती

GIS 2025: जीआईएस में ओडीओपी एक्स-पो से लोकल उत्पादों को मिलेगा ग्लोबल मंच

MP: 1 अप्रैल से नए लो alcoholic beverage bars खुलेंगे, 19 स्थानों पर शराब की बिक्री बंद होगी

Jamui News: बिहार के जमुई में दो पक्षों में तनाव, ईंट-पत्थर चले, इंटरनेट बंद

भूकंप के दौरान वो तेज रहस्यमयी आवाज क्या थी, पता कर रहे विशेषज्ञ?

अगला लेख