स्मृति ईरानी का मिशन अमेठी, शाह और योगी होंगे साथ

Webdunia
सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (08:25 IST)
अमेठी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के तीन दिन बाद अब भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और केंद्रीय वस्त्र एवं सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को अमेठी पहुंच रही हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 10 अक्टूबर को यहां आने की उम्मीद है।
 
जानकारी अनुसार 10 अक्टूबर को अमेठी में कई योजनाओं और परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होने की संभावना है। इस मौके पर होने वाले कार्यक्रम को शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित होंगे।
 
9 अक्टूबर को स्मृति ईरानी जगदीशपुर जाएंगी और वहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इसके बाद स्मृति ईरानी के 10 अक्टूबर को गौरीगंज में एफएम स्टेशन के शुभारंभ के मौके पर उपस्थित रहने की उम्मीद है। वे पिपरी गांव के निकट गोमती नदी के बांए किनारे को बचाने के लिए परियोजना के शुभारंभ में शामिल होंगी। वे अमे​ठी जिला अस्पताल में टीबी यूनिट का उद्घाटन करेंगी और ओदारी तिलोई में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उद्घाटन तथा राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से शुरू होने वाले जन कल्याण के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। 
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के गढ़ अमेठी में साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां राहुल और स्मृति के बीच कड़ा चुनावी मुकाबला देखने को मिला था। हालांकि चुनाव राहुल जीते थे, लेकिन स्मृति ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी। राहुल को 4 लाख 8 हजार 651 मत मिले जबकि स्मृति ईरानी को 3 लाख 748 वोट हासिल हुए थे। चुनाव हारने के बावजूद स्मृति की सक्रियता अमेठी और बढ़ी है।
 
हाल ही में 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी और रायबरेली के तहत आने वाली दस विधानसभा सीटों में से छह पर जीत दर्ज की थी। रायबलेरी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का गढ़ है। (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

आप भी रहें ऐसे ठगों से सावधान, शेयर बाजार के नाम पर धोखाधड़ी, पूर्व सरकारी कर्मचारी ने गंवाए 2.85 करोड़

भारत ने अपने लोगों को ईरान की यात्रा करने से बचने की सलाह दी, जानें क्यों जारी की ऐसी एडवाइजरी

Bihar: लोकसभा चुनाव फर्जी वोटर लिस्ट से जीतकर मोदी दोबारा PM बने तो अब दिक्कत क्यों? प्रशांत ने EC से पूछा

हरदा में क्षत्रिय हॉस्टल में पुलिस के लाठीचार्ज मामले ने पकड़ा तूल, सीएम ने तलब की पूरी रिपोर्ट

Monsoon Session : 21 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, 8 नए विधेयक पेश करने की तैयारी में सरकार

अगला लेख