स्मृति ईरानी अब भी स्नातक नहीं, शाह की संपत्ति तीन गुना बढ़ी

Webdunia
सोमवार, 31 जुलाई 2017 (07:37 IST)
अहमदाबाद। शैक्षणिक योग्यता को लेकर विवादों में रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अभी तक स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई हैं जबकि भाजपा प्रमुख अमित शाह की संपत्ति पिछले पांच वर्षों में तीन गुना बढ़ी है। यह जानकारी दोनों ने गुजरात में राज्यसभा चुनावों के लिए अपने हलफनामे में दी है।
 
कांग्रेस से हाल में इस्तीफा देने वाले बलवंत सिंह राजपूत 315 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ तीनों उम्मीदवारों में सबसे धनी व्यक्ति हैं। ईरानी ने अपने हलफनामे में स्पष्ट रूप से जिक्र किया है कि उन्होंने अभी तक स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं की है। 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद उनकी शैक्षणिक योग्यता को लेकर विवाद पैदा हुआ था।
 
उन्होंने नवीनतम हलफनामे में कहा है, 'बी. कॉम प्रथम वर्ष। तीन वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम पूरा नहीं किया है।' 2014 के हलफनामे में उन्होंने इतना ही जिक्र किया है ‘बी. कॉम प्रथम वर्ष, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (पत्राचार), दिल्ली विश्वविद्यालय, 1994.’ उन्होंने यह भी घोषित किया है कि अपने पति के साथ उनकी संपत्ति करीब सात करोड़ रुपए है।
शाह के हलफनामे के मुताबिक पत्नी सहित उनकी चल-अचल संपत्ति 34.40 करोड़ रुपए है जिसमें 10.38 करोड़ रुपए पैतृक संपत्ति है। विधानसभा चुनावों के लिए 2012 के हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति करीब 11.15 करोड़ रुपए बताई थी। इससे लगता है कि पांच वर्षों में उनकी संपत्ति करीब तीन गुना बढ़ी है।
 
कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनकी संपत्ति करीब 6.50 करोड़ रुपए है जिसमें उनकी पत्नी के नाम की संपत्ति भी शामिल है। पटेल ने 2011 में जो चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दिया था वह करीब तीन करोड़ 66 लाख रुपए था जिससे स्पष्ट है कि उनकी संपत्ति दो गुना बढ़ी है।
 
राजपूत एवं उनके पत्नी की 2012 में कुल संपत्ति करीब 260 करोड़ रुपए थी जब वह कांग्रेस में थे। गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव आठ अगस्त को होना है जिसके लिए भाजपा की तरफ से शाह, ईरानी और राजपूत उम्मीदवार हैं जबकि कांग्रेस की तरफ से अहमद पटेल चुनाव मैदान में हैं। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

ओपन मैरिज, सेक्‍स की डिमांड, वेश्‍यावृत्ति और अफेयर, ऐसी है 1.3 बिलियन डॉलर के इस हाईप्रोफाइल केस की कहानी

कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे, बिहार में बनाई नई राजनीतिक पार्टी

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी

देशभर में लागू हुआ Waqf कानून, पश्चिम बंगाल में हिंसा, पथराव और आगजनी, पुलिस ने छोड़ी आंसूगैस, लाठीचार्ज

EPFO में खुद जनरेट कर सकते हैं UAN, सरकार की नई सुविधा, बस करना होगा यह काम

सभी देखें

नवीनतम

सीएम हेल्‍पलाइन में बढ़ा लोगों का भरोसा, 17 हजार से ज्‍यादा शिकायतें दर्ज, विभागों को क्‍यों नहीं दिख रही लोगों की तकलीफें

CWC में बोले शशि थरूर, कांग्रेस को होना चाहिए आशा और सकारात्मक विमर्श की पार्टी, मतदाताओं का समर्थन फिर से करें हासिल

LIVE: दिल्ली दंगा मामले में कोर्ट पहुंचे कपिल मिश्रा

भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत, भारत सरकार ने Rafale M जेट की खरीद को दी मंजूरी

कौन हैं मियावाकी तकनीक से 150 जंगल उगाने वाले ‘हरित योद्धा’ डॉ. आर.के. नायर, आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद!.

अगला लेख