राहुल गांधी की पेशी के बाद स्मृति ईरानी का गांधी परिवार पर हमला, कहा, आपको बता दूं कि राहुल गांधी अभी जमानत पर हैं

Webdunia
सोमवार, 13 जून 2022 (12:28 IST)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोमवार को ईडी के सामने पेशी के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेसवार्ता की, जिसमें उन्होंने जमकर राहुल गांधी पर हमला बोला। स्मृति ईरानी ने कहा, जांच एजेंसी ईडी पर दबाव डालने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस की इस रणनीति को आप क्या नाम दोगे।

उन्होंने कहा कि गांधी खानदान लोकतंत्र को बचाने का नहीं, अपने खानदान की संपत्ति बचाने का प्रयास कर रही है। लेकिन गांधी खानदान का भ्रष्टाचार सबके सामने आ गया है। उन्होंने कहा, आपको बता दूं कि राहुल गांधी अभी जमानत पर हैं। वे बताए कि किस किस बैंक में उनके अकांउट हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के समर्थन में बडे बडे नेता मैदान में हैं।

बता दें कि सोमवार को राहुल पेशी के लिए ईडी के दफ्तर पहुंचे। यहां ईडी के अधिकारी उनसे नेशनल हेराल्ड मामले में कई सवाल करने वाली है। जबरर्दस्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उस समय जमकर हंगामा किया जब राहुल ईडी कार्यालय जा रहे थे। नारेबाजी की गई। ईडी पहुंचने के दौरान प्रियंका गांधी भी राहुल के साथ थीं। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए और नारेबाजी करते हुए ईडी कार्यालय की तरफ पहुंचे।

इस प्रर्दशन में राजस्थान के सीएम अशोक गेहलोत और दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए। दोनों नेता सडक पर बैठ गए। वहीं पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। इस हंगामें के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेसवार्ता लेकर गांधी परिवार के राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला।

दिल्ली की घेराबंदी की जा रही है
स्मृति इरानी ने कहा कि दिल्ली की घेराबंदी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि आप लोगों को राहुल गांधी मिलें तो उनसे पूछिएगा कि डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड से उनका क्या ताल्लुक है। यह कंपनी कोलकाता हवाला ऑपरेशन से संबंधित है। कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी से पूछें कि गांधी खानदान का इससे क्या संबंध है। क्या यह सच है कि इस कंपनी से उन फर्मों का संबंध है, जिसका मालिकाना हक राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा पर है। आज जो लोग संस्थाओं पर ध्यान दिलाना चाहते हैं, उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट की एक टिप्पणी याद दिलाना चाहूंगी। उन्होंने कहा, 'अदालत ने कहा कि था कि एजेएल पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी का मालिकाना हक गलत है।'

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

'अफवाहों पर न दें ध्यान', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सामने आया ममता के भतीजे का बयान, BJP पर लगाया बड़ा आरोप

J&K में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्‍लंघन, किश्तवाड़ में जैश कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर

Karani Sena : राणा सांगा पर विवादित बयान से गुस्साई करणी सेना की रक्त स्वाभिमान रैली, लहराईं तलवारें, बैरिकेडिंग को तोड़ा, जानिए अब कैसी है स्थिति

आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ता उग्र, अखिलेश यादव का बयान- यह सेना वेना सब नकली है

इलेक्ट्रिक वाहन नीति से तैयार होंगी 20000 नौकरियां, जानिए क्‍या है दिल्ली सरकार का प्‍लान

अगला लेख