Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेठी में अपना 'घर' बनाएंगी स्‍मृति ईरानी, सोमवार को होगी रजिस्ट्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेठी में अपना 'घर' बनाएंगी स्‍मृति ईरानी, सोमवार को होगी रजिस्ट्री
, रविवार, 21 फ़रवरी 2021 (14:16 IST)
अमेठी। केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद स्‍मृति ईरानी अमेठी में अपना घर बनाएंगी। इसके लिए जमीन की रजिस्‍ट्री कराने वह सोमवार को एक दिन के अमेठी दौरे पर आ रही हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी से हराने के बाद स्‍मृति ईरानी ने क्षेत्र के लोगों से वादा किया था कि वह अमेठी को 'रिमोट' से नहीं चलाएंगी, बल्कि यहां अपना घर बनाकर रहेंगी।

इसी निमित्‍त स्मृति ईरानी सोमवार (22 फरवरी) को दोपहर 12 बजे अमेठी आएंगी और वह कलेक्‍ट्रेट परिसर स्थित उप निबंधक कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री कराएंगी। स्‍मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्‍ता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री विमान से लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे आने के बाद सड़क मार्ग से दोपहर को गौरीगंज उप निबंधक कार्यालय में पहुचंकर उस जमीन की रजिस्ट्री कराएंगी, जहां उनका घर बनना है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद वह राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रशिक्षण संस्थान, बहादुरपुर जायस में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। गुप्ता ने बताया कि स्मृति ईरानी रायबरेली जिले के सलोन क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापसी के लिए रवाना हो जाएंगी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात निकाय चुनाव : अमित शाह ने अहमदाबाद में किया मतदान, जीत का जताया भरोसा