Ground Report : जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, पांचवें दिन उड़े विमान, हाईवे अभी भी जाम

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (16:02 IST)
जम्मू। पांचवें दिन कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण चार दिन तक उड़ान सेवा बंद रहने के बाद गुरुवार को पहली फ्लाइट श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। इसकी जानकारी सीमा सड़क संगठन (BRO) ने दी। बता दें कि पिछले चार दिन से श्रीनगर के लिए विमान सेवा प्रभावित थी। 
 
श्रीनगर में एयरपोर्ट रनवे पर कम दृश्यता के कारण विमानों का संचालन नहीं हो सका था। जम्मू से श्रीनगर जाने वाली आधा दर्जन के करीब उड़ानें रद्द रहीं। श्रीनगर एयरपोर्ट के रन-वे पर बर्फ हटाए जाने के बाद गुरुवार को पहली फ्लाइट पहुंची। 
 
दरअसल, चार दिन लगातार बारिश और हिमपात ने पूरे राज्य में जनजीवन प्रभावित किया है। राजमार्ग व अन्य सड़कें बंद होने से हाहाकार मचा हुआ है। एक दर्जन से अधिक जगहों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पांच दिन से बंद है। इस पर करीब 4500 छोटे-बडे़ वाहन फंसे हैं। आज भी यह बंद रहा है। यानी रास्ते में फंसे वाहन चालकों को अभी और इंतजार करना होगा।
रामबन ट्रैफिक कंट्रोल रूम के अनुसार अगर शाम तक मौसम साफ रहा और राजमार्ग से मलबा और पत्थर हटा लिए गए तो सबसे पहले फंसी गाड़ियों को ही निकाला जाएगा। अलबत्ता, राजमार्ग अभी खुलने के आसार बहुत ही कम हैं कि क्योंकि ऊधमपुर में भी भुस्खलन हुआ है और यहां से मलबा नहीं हटाया जा सका है। वहीं, कश्मीर की ओर जाने के इंतजार में साढे़ आठ हजार वाहन जम्मू में विभिन्न स्थानों पर खड़े हैं। इन लोगों के पास खाने-पीने के सामान की भी किल्लत होने लगी है। सर्दी में ये ठिठुर रहे है।
 
जम्मू-श्रीनगर हाईवे बुधवार को 5वें दिन भी नहीं खुल पाने से जिले के चनैनी सहित डोडा व किश्तवाड़ जिलों को जाने वाले सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग वाहनों से निकलकर सड़क पर भटकते नजर आए। समरोली में फिर भूस्खलन होने से पत्नीटाप जाने वाले सैलानी भी फंस गए, जिससे उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी है। शनिवार रात को बारिश और बर्फबारी शुरू होने के बाद रविवार से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक, दुनिया में ट्रंप टैरिफ की दहशत

Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करेगा INDIA ब्लॉक, लोकसभा में हंगामे के आसार

एमपी सीएम मोहन यादव की घोषणा, बनासकांठा मृतकों के परिजन को दी जाएगी आर्थिक सहायता

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोस बोले, रामनवमी के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए उठाए जाएंगे कदम

मथुरा-काशी पर RSS का बड़ा बयान, दत्तात्रेय होसबोले ने कहा- कार्यकर्ता चाहें तो करें आंदोलन

अगला लेख