Weather Updates: उत्तराखंड में एवलांच का खतरा, 4 जिलों में अलर्ट, जानिए आज कैसा रहेगा देश में मौसम?

Webdunia
शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023 (08:31 IST)
नई दिल्ली। आज शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है। इस बर्फभारी से उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 20-30 किमी प्रति घंटे की तेज़ सतही हवा चलने की संभावना है। उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और उत्तर काशी में एवलांच का खतरा बढ़ गया है। जिला प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ भी अलर्ट हो गया है।
 
इसके बाद उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। अगले 2 दिनों के दौरान मध्यप्रदेश और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय और त्रिपुरा के छिटपुट इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
 
स्काईमेट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ 2 फरवरी की सुबह बट्टिकलोआ और त्रिंकोमाली के बीच श्रीलंका को पार कर गया। इस समय हवा की गति 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तथा 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। यह 3 फरवरी की सुबह श्रीलंका से होते हुए कोमोरिन क्षेत्र और मन्नार की खाड़ी की ओर बढ़ेगा। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय तक पहुंच गया है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : आज गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। उत्तराखंड के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
 
तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है और तमिलनाडु के बाकी हिस्सों में एक या दो मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि होने की उम्मीद है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया, शाहबाज शरीफ ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

गुजरात में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, पाकिस्तान से सटे तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई

भारत के 15 शहरों पर पाकिस्‍तान के हमले, भारत ने S-400 एयर डिफेंस से किए सभी हमले नाकाम, तनाव और बढ़ा

ऑपरेशन सिंदूर में सेना को बड़ी सफलता, आतंकी मसूद अजहर का भाई रऊफ भी मारा गया

पाकिस्तान के कई शहरों में ड्रोन हमले, एयर डिफेंस और रडार सिस्टम तबाह

अगला लेख