Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केदारनाथ में मरने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या हुई 23, अब तक 2,65,525 तीर्थयात्री कर चुके दर्शन

हमें फॉलो करें केदारनाथ में मरने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या हुई 23, अब तक 2,65,525 तीर्थयात्री कर चुके दर्शन

एन. पांडेय

, शुक्रवार, 20 मई 2022 (22:55 IST)
देहरादून। शुक्रवार को केदारनाथ में हृदय गति रुकने से महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के 2 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। अब तक केदारनाथ में मरने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 23 हो गई है, जबकि एक यात्री की गौरीकुंड में पैर फिसलने से मौत हुई है।

चारों धामों में अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के यात्री 61 वर्षीय प्रदीप कुमार कुलकर्णी निवासी सुंदरपार्क थाना अभिरुचि पुणे महाराष्ट्र की शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई।मध्य प्रदेश के 57 वर्षीय बंशीलाल गडचेली थाना पिपलिया मंडी मंदसौर की भी मौत हो गई।

शुक्रवार को 1769 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया, जिसमें 1281 पुरुष और 488 महिलाएं शामिल हैं। अब तक ओपीडी के माध्यम से 28603 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है, जिसमें 21039 पुरुष तथा 7564 महिला शामिल हैं।चारधाम में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 7 लाख 67 हजार पार कर गया है।

केदारनाथ में 6 मई से अभी तक 2,65,525 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। बद्रीनाथ धाम में 8 मई से अभी तक 2,35,100 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। गंगोत्री धाम में 3 मई से आज तक 1,49,856 और यमुनोत्री धाम में 1,16,753 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BJP की जयपुर बैठक में मध्यप्रदेश बूथ विस्तारक योजना की तारीफ, वीडी शर्मा ने संगठन के कामकाज की रखी रिपोर्ट