Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विपक्षी गठबंधन में शामिल होंगे कुछ और दल', 'INDIA' की मीटिंग से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

हमें फॉलो करें विपक्षी गठबंधन में शामिल होंगे कुछ और दल', 'INDIA' की मीटिंग से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान
पटना , रविवार, 27 अगस्त 2023 (19:09 IST)
पटना। 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए विपक्ष ने इंडिया गठबंधन तैयार किया है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने दावा किया है कि मुंबई में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) की आगामी बैठक के दौरान कुछ और राजनीतिक दलों के इसमें शामिल होने की संभावना है।
 
भाजपा के विरोधी दलों को साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे नीतीश ने 'इंडिया' से जुड़ने वाले संभावित दलों के नामों का खुलासा नहीं किया, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि बैठक के दौरान सीट-बंटवारे जैसे चुनाव संबंधी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
 
पटना में पत्रकारों से नीतीश ने कहा कि हम मुंबई में आगामी बैठक के दौरान अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर 'इंडिया' की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
 
सीट-बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई अन्य एजेंडों को अंतिम रूप दिया जाएगा। कुछ और राजनीतिक दल हमारे गठबंधन में शामिल होंगे।
 
उन्होंने कहा कि मैं 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एकजुट करना चाहता हूं। मैं इस दिशा में काम कर रहा हूं... मुझे अपने लिए कोई इच्छा नहीं है।
 
लोकसभा चुनाव में केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के लिए गठित 26 दलीय विपक्षी गठबंधन की एक महीने से भी कम समय में दो बार बैठक हो चुकी है। 
 
31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी बैठक : विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक 23 जून को पटना में और दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी। 'इंडिया' 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में अपनी तीसरी बैठक आयोजित करने के लिए तैयार है।
 
इस बीच, नीतीश ने पटना के बेली रोड पर हड़ताली मोड़ के पास लोहिया पथ चक्र के निर्माण कार्य का जायजा लिया और भरोसा दिलाया कि यह परियोजना दुर्गा पूजा से पहले पूरी हो जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से इस परियोजना की निगरानी कर रहा हूं। इसे दुर्गा पूजा से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इसके पूरा होने से इलाके में यातायात की आवाजाही आसान हो जाएगी। 

कांग्रेस ने बताई संख्या : कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने रविवार को दावा किया कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक में हिस्सा लेने वाले 38 दलों में से चार से पांच दल ‘इंडिया’ गठबंधन से संपर्क में हैं और उनमें से कुछ आने वाले दिनों में विपक्षी गुट में शामिल होंगे।
 
शर्मा ने यह भी कहा कि एक सितंबर को मुंबई में होने वाली ‘इंडिया’ समूह की आगामी बैठक में कुछ बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संबोधित राजग की बैठक में हिस्सा लेने वाले 38 दलों में से कम से कम 4 से 5 राजनीतिक दल ‘इंडिया’ गठबंधन के संपर्क में हैं। उनमें से कुछ के बहुत जल्द विपक्षी गुट में शामिल होने की उम्मीद है, जबकि कुछ (2024) चुनावों से पहले शामिल होंगे। 
 
राजग की बैठक पिछले महीने दिल्ली में हुई थी और इसमें कम से कम 38 दलों ने हिस्सा लिया था।
 
शर्मा ने इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया कि क्या कांग्रेस महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी का नेतृत्व करेगी जिसमें तीन दल शामिल हैं। 
 
उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, यह महत्वपूर्ण नहीं है कि नेतृत्व कौन करेगा, बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि हम सब मिलकर, एक मजबूत ताकत के रूप में, इस अहंकारी सरकार को कैसे हटा सकते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों में कोई भी नेतृत्व कर सकता है लेकिन कांग्रेस देश में सभी को एकजुट करने के लिए सभी राज्यों में मजबूत ताकत के रूप में काम करेगी। शर्मा ने कहा कि ‘वर्ष 2024 भारत का है।’’
 
उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि वह हाल की कैग रिपोर्ट और एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) तथा स्वास्थ्य एवं बीमा क्षेत्रों में सामने आए भ्रष्टाचार की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच का आदेश कब देंगे। भाषा Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुनियाभर में फैला Corona का यह नया Variant, हमें फिर से पहनना पड़ सकता है मास्‍क