सोनिया, राहुल कांग्रेस के डूबते जहाज को संभालने में नाकाम

Webdunia
शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (22:10 IST)
नई दिल्ली। भाजपा ने कहा है कि गुजरात में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ना यह दर्शाता है कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी बिखरती पार्टी को एकजुट रख पाने में असमर्थ हैं।
 
केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने गुजरात में कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ने पर भाजपा को दोषी ठहराने के कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है। प्रसाद ने आज कहा कि कांग्रेस का यह आरोप कि भाजपा गुजरात में उसके नेताओं की खरीद फरोख्त कर रही है, बेबुनियाद, झूठ और हास्यास्पद है।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाया था कि गुजरात में राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेसी विधायकों को भाजपा प्रलोभन देकर उनकी खरीद फरोख्त कर रही है। इसके जवाब में प्रसाद ने कहा कि ‘एकमात्र सच्चाई यह है कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है और उसके बिखराव को रोकने के लिए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पूरी तरह से असमर्थ हैं।’
 
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद द्वारा भाजपा पर कांग्रेसी विधायकों की खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाए जाने के बाद सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष की नारेबाजी के कारण उपसभापति पी जे कुरियन को सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी थी।
 
इस मुद्दे पर सियासत तेज होने के बाद प्रसाद ने भाजपा का पक्ष रखते हुए कहा कि गुजरात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शंकर सिंह वाघेला, मुख्य सचेतक बलवंत सिंह राजपूत, कई बार की विधायक और सचेतक डॉ. तेजश्री बेन पटेल और एक अन्य विधायक पी आई पटेल ने कांग्रेस छोड़ी है। 
 
उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस यह कहना चाहती है कि उसने ऐसे वरिष्ठ लोगों को इतने महत्वपूर्ण पद दे रखे थे, जो बिक सकते थे? प्रसाद ने कहा ‘सच्चाई यह है कि इन सभी ने एक बात कही है कि जमीन से जुड़े वरिष्ठ नेताओं की कांग्रेस में कोई इज्जत नहीं है।’
 
उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि कांग्रेस के नेता अपना घर नहीं संभाल पा रहे हैं। दो दिन पहले कांग्रेस बिहार की सत्ता से बाहर हुई और अब लोगों का गुजरात में मोहभंग हो रहा है, क्योंकि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है, उसे अपने अंदर झांकना चाहिए। प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करे। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अब अजमेर दरगाह शरीफ का होगा सर्वे, अदालत ने स्वीकार की हिन्दू पक्ष की याचिका

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

प्रयागराज में डिजिटल होगा महाकुंभ मेला, Google ने MOU पर किए हस्‍ताक्षर

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

अगला लेख