अभिजीत के समर्थन में सोनू निगम करेंगे अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट

Webdunia
बुधवार, 24 मई 2017 (11:23 IST)
गायक सोनू निगम ने लगातर कई ट्वीट करके घोषणा की है कि वे जल्द ही अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर देंगे। उन्होंने यह घोषणा गायक अभिजीत भट्टाचार्य के ट्विटर अकाउंट को मंगलवार को सस्‍पेंड किए जाने के खिलाफ की। उल्लेखनीय है कि आखिर में सोनू निगम ने अपने 6.5 मिलियन फोलोअर्स को गुडबाय कह दिया है।
 
सोनू निगम ने 25 ट्वीट्स की एक सीरीज कर इस मुद्दे पर अभिजीत का साथ दिया और इसे एकतरफा हरकत कहते हुए अभिजीत के समर्थन में अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करने का एलान कर दिया है। सोनू निगम ने बुधवार सुबह ट्व‍ीट कर कहा, 'क्या वाकई उन्होंने अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया? क्यों? ऐसी हालत में इससे भी बदतर गाली-गलौच, धमकियों और कट्टरवाद के लिए 90 फीसदी ट्विटर अकाउंट बंद होने चाहिए।'
 
सोनू निगम ने अपने ट्वीट्स की पूरी सीरीज में अपने पक्ष को पूरी तरह साफ करने की कोशिश करते हुए कहा है, 'संतुलन कहा है? यह सब पूरी तरह एक तरफा क्‍यों है? ट्विटर पर हर कोई इतना नाराज क्‍यों है? क्‍यों किसी भी मुद्दे पर एक समझदारी भरा विमर्श नहीं हो सकता?'
 
इसके साथ ही सोनू निगम ने अपने ट्विटर से जाने का भी एलान कर दिया. सोनू ने ट्वीट कर कहा, 'मैं आज इस एकतरफा व्‍यवहार के विरोध में ट्विटर छोड़ रहा हूं. हर तार्किक, समझदार देशभक्‍त और मानवतावादी को ऐसा ही करना चाहिए.' अपने अगले ट्वीट में सोनू ने लिखा, 'मैं न राइट विंग से हूं न लेफ्ट विंग से. मैं हर किसी के विचारों की इज्‍जत करता हूं पर मुझे लगता है यहां आप सब कहीं से ही हैं.'
 
 
अगले पन्ने पर क्या था अभिजीत का मामला
 
'अजान' को लेकर अपने ट्वीट से विवादों में आए सोनू निगम ने जेएनयू की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद के खिलाफ टिप्पणी के मामले में गायक अभिजीत का समर्थन किया है। जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मंगलवार को प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया गया।
 
दरअसल अभिजीत ने जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद और लेखिका अरुंध‍ती रॉय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। लेकिन जहां एक तरफ उनकी इस टिप्‍पणी पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है तो वहीं कई लोगों का समर्थन भी अभिजीत को मिल रहा है। बुधवार सुबह से #IStandWithAbhijeet हैशटैग ट्विटर पर ट्रैंड कर रहा है। हाल ही में अपने अजान ट्वीट को लेकर विवादों में फंसे सोनू निगम ने अब अभिजीत के इस नए विवाद में अपना सुर लगाया है। सोनू निगम ने इस तरह की टिप्‍पणी के चलते अभिजीत भट्टाचार्य के ट्विटर अकाउंट का सस्‍पेंड किया जाना गलत माना है।
 
सोनू निगम ने ट्व‍ीट कर कहा, 'क्या वाकई उन्होंने अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया? क्यों? ऐसी हालत में इससे भी बदतर गाली-गलौच, धमकियों और कट्टरवाद के लिए 90 फीसदी ट्विटर अकाउंट बंद होने चाहिए।' सिर्फ सोनू ही नहीं, कई लोगों को अभिजीत का ट्विटर अकाउंट सस्‍पेंड करना रास नहीं आ रहा है।
 
न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार अभिजीत ने मंगलवार को महिलाओं से विरोधी कुछ ट्वीट किए जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। अभिजीत ने परेश के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था कि अरुंधति को गोली मार दी जानी चाहिए। इसके साथ ही मंगलवार को जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद के बीजेपी नेताओं के सेक्स रैकेट चलाने के आरोपों वाले ट्वीट्स का जवाब देते हुए उन्होंने शेहला के चरित्र को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए। इसके बाद मंगलवार को ट्विटर इंडिया ने अभिजीत का अकाउंट सस्‍पेंड कर दिया।
 
कई लोगों ने अभिजीत भट्टाचार्य द्वारा इस्‍तेमाल किए गए शब्‍दों के विरोध में हुए इस सस्पेंशन को पसंद भी किया है। अभिजीत भट्टाचाय ने पीटीआई को बताया कि लेखिका अरुंधती रॉय और जेएनयू के समर्थक उनके अकाउंट के निलंबित होने के पीछे हैं। अभिजीत ने यह भी कहा कि उन्‍हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अकाउंट सस्‍पेंड हो गया है, क्‍योंकि पूरा देश उनके साथ है। अभिजीत ने कहा, 'हां, मैंने यह अभी देखा। वह परेश रावल को भी ब्‍लॉक करने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने और परेश रावल ने अरुंधती रॉय और जेएनयू के भारत विरोधी स्‍टैंड पर जो ट्वीट किए हैं उनके पीछे अरुंधती और जेएनयू के समर्थक हैं।'
 

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख