अरिंदम बागची ने राजदूत को किया तलब, कोरियाई विदेश मंत्री ने जताया खेद

Webdunia
मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022 (17:27 IST)
नई दिल्ली। भारत ने हुंडई की पाकिस्तान इकाई की तरफ से तथाकथित 'कश्मीर एकता दिवस' पर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करने को लेकर दक्षिण कोरिया के राजदूत को तलब किया और इस तरह की अस्वीकार्य पोस्ट को लेकर कड़ी नाखुशी दर्ज कराई। विदेश मंत्रालय के मुताबिक दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने इस मामले में खेद जताया है।

ALSO READ: Hyundai पाकिस्तान की पोस्ट पर गुस्साए भारतीय, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ BoycottHyundai
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि राजदूत को तलब कर इस बात पर जोर दिया गया कि यह मामला भारत की क्षेत्रीय अखंडता से जुड़ा है जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता। बागची ने कहा कि रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट सामने आने के तत्काल बाद सियोल में भारतीय राजदूत ने हुंडई मुख्यालय से संपर्क किया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने सोमवार को दक्षिण कोरिया के राजदूत को तलब किया था।
 
बागची के मुताबिक दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग युआई योंग ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान इस मामले को लेकर खेद जताया है। प्रवक्ता ने कहा कि इन मुद्दों से उचित तरह से निपटने के लिए हम हुंडई द्वारा पर्याप्त कार्रवाई करने की अपेक्षा करते हैं। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग युआई योंग ने मंगलवार सुबह विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बातचीत की और इस दौरान इस मामले को उठाया गया।
 
बागची ने कहा कि बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई और इस दौरान योंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण भारत सरकार और लोगों के निरादर के लिए खेद व्यक्त किया। बागची ने कहा कि हुंडई मोटर्स द्वारा एक बयान जारी कर भारत के लोगों के प्रति गहरा खेद व्यक्त किया गया है। बयान में यह स्पष्ट किया गया कि वे राजनीतिक या धार्मिक मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करते।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

उज्जैन में मुहर्रम के दौरान बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

9 जुलाई से पहले भारत-अमेरिका अंतरिम व्यापार समझौते पर गेंद वाशिंगटन के पाले में

Maharashtra : भाषा विवाद में कूदे दिनेश निरहुआ, ठाकरे बंधुओं को दी यह चेतावनी

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, BJP और JDU का फायदा या नुकसान

अगला लेख