छत्तीसगढ़ में भालू की मौत, रोज देवी के दर्शन करने आता था

Webdunia
सोमवार, 6 मई 2019 (19:30 IST)
रायपुर। किसी समय तंत्र साधना के लिए मशहूर चंडी देवी मंदिर का गलियारा सोमवार को सूना-सूना नजर आया। महासमुंद जिले के बागबहरा से करीब 5 किलोमीटर दूर जंगल के बीच स्थित इस मंदिर में रोजाना दर्शन करने आने वाले भालू की मौत से पूरा वातावरण गमजदा है।
 
सबसे खास बात यह है कि आरती के समय नियमित रूप से आने वाले इस भालू ने आज तक कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। वह रोज आता था और प्रसाद खाने के बाद पुन: जंगल लौट जाया करता था। न तो यह भालू हिंसक हुआ और न ही भालुओं का दूसरा कुनबा, जो नवरात्र में यहां आया करता था।
 
पूरे इलाके में बहुचर्चित इस मंदिर में दक्षिणमुखी देवी मां चंडी की प्राकृतिक रूप से बनी 23 फीट ऊंची प्रतिमा है। नवरात्र के दिनों में यहां पर श्रद्धालुओं का मेला लगा रहता है। इस मेले में कई भालू आते हैं जिनमें मृतक भालू भी शामिल था। भालुओं का यह झुंड कभी हिंसक नहीं हुआ। आसपास के रहने वाले लोग मानते हैं कि यह जामवंत का परिवार है, जो देवी के दर्शन बिना नहीं रह सकता।
 
मंदिर में काफी भीड़ रहती है। शाम ढलने के बाद आरती के वक्त कई भालू यहां आते हैं और मंदिर की परिक्रमा करके प्रसाद पाकर वापस जंगल में लौट जाया करते हैं। इन्हीं भालुओं में से एक रोजाना मंदिर में दर्शन करने आने वाले एक भालू की मौत ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है।
 
यहां के पुजारी का भी कहना है कि मंदिर आने वाले भालू कभी हिंसक नहीं हुए और न ही किसी भक्त को नुकसान पहुंचाया। यहां पर भक्त भी इन भालुओं को खाने-पीने की चीजें देते हैं। यही नहीं, कई लोग तो उनके साथ यादगार के लिए तस्वीरें भी खिंचवाते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि चंडी देवी मंदिर एक जमाने में तंत्र साधना के लिए काफी प्रसिद्ध रहा है। यहां पर साधुओं का अकसर डेरा जमा हुआ करता था। चूंकि यह स्थान काफी एकांत में है लिहाजा तंत्र साधना में कोई बाधा भी नहीं आती थी लेकिन 1950-51 के बाद इस मंदिर के दरवाजे आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट

भारत को चीन से कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड हाईकोर्ट का सवाल, लिव-इन का पंजीकरण गोपनीयता पर हमला कैसे?

कनाडा में रनवे पर पलटा विमान, 80 लोग थे सवार

LIVE: महाकुंभ में भगदड़ पर यूपी विधानसभा के बाहर सपा का प्रदर्शन

CEC पद पर ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति से क्यों नाराज हैं कांग्रेस?

जेडी वैंसः यूरोप को चीन और रूस नहीं अपनी नीतियां से खतरा

अगला लेख