SpiceJet पर सख्त DGCA, 8 हफ्तों तक आधी उड़ानों पर रोक, 48 विमानों की हुई थी जांच

Webdunia
बुधवार, 27 जुलाई 2022 (21:37 IST)
नई दिल्ली। विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने तकनीकी खामी की कई घटनाओं के मद्देनजर स्पाइसजेट पर सख्‍ती दिखाई है। DGCA ने स्पाइसजेट की आधी उड़ानों पर रोक लगा दी है। सिर्फ आधी यानी 50 प्रतिशत उड़ानों को ही अनुमति मिली है।

DGCA ने 8 हफ्तों तक स्वीकृत उड़ानों में से अधिकतम 50 फीसदी के संचालन करने का आदेश दिया। पिछले महीने की 19 तारीख से स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खराबी आने की कम से कम 8 घटनाओं को लेकर डीजीसीए ने एयरलाइन को 6 जुलाई को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
 
विमानन नियामक ने अपने आदेश में कहा कि विभिन्न स्थलों की जांच, निरीक्षण और स्पाइसजेट की ओर से जमा कराए गए कारण बताओ नोटिस के जवाब के मद्देनजर, सुरक्षित और विश्वसनीय परिवहन सेवा के निरंतर निर्वाह के लिए, स्पाइसजेट की गर्मियों के लिए स्वीकृत उड़ानों की संख्या आठ हफ्तों तक 50 प्रतिशत पर सीमित की जाती है।
 
 
48 विमानों की हुई थी जांच : नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने सोमवार को बताया था कि   DGCA ने 9  से 13 जुलाई के बीच 48 स्पाइसजेट विमानों की 53 मौकों पर जांच की, लेकिन कोई बड़ा सुरक्षा उल्लंघन नहीं पाया गया।
 
सिंह ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि एक सुरक्षा उपाय के रूप में, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट को आदेश दिया कि वह चिन्हित किए गए कुछ (10) विमानों का उपयोग नियामक की ओर से यह पुष्टि किए जाने के बाद ही करे कि सभी खामियों को ठीक कर लिया गया है।
ALSO READ: Amaranth Yatra : हिमलिंग पिघलने के बाद अमरनाथ श्रद्धालुओं की संख्‍या हुई कम
स्पाइसजेट के विमानों में 19 जून से 18 दिनों की अवधि के दौरान तकनीकी खराबी के कम से कम आठ मामले आए। इसके बाद डीजीसीए ने 6 जुलाई को एयरलाइन को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस में कहा गया था कि ‘खराब आंतरिक सुरक्षा निरीक्षण’ और रखरखाव की ‘अपर्याप्त’कार्रवाई के कारण सुरक्षा मानकों में गिरावट आई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ट्रंप पुतिन की बातचीत, क्या हो पाएगा रूस और यूक्रेन में सीजफायर, क्या निकला नतीजा

Pakistan को झूठ फैलाने पर भारत ने लगाई लताड़, कहा- खाली करे भारतीय क्षेत्र, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Israel Gaza Airstrike : सीजफायर के बाद भी इजराइल ने गाजा में मचाई भीषण तबाही

GOLD : 91000 के पार पहुंचा सोना, क्यों बढ़ रहे हैं दाम, क्या 1 लाख तक पहुंच सकती है कीमत

WhatsApp में ऑन कर लेंगे यह सेटिंग तो कभी नहीं होगा Hack

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: लैंड फॉर जॉब मामले में बढ़ी लालू यादव की मुश्किल, ED से सामना

उत्तराखंड: रुद्रनाथ मंदिर की तीर्थयात्रा का प्रबंधन ग्राम स्तरीय समितियां करेंगी

सांस्कृतिक उत्थान और प्रदेश के समग्र विकास को प्रतिबद्ध है डॉ.मोहन सरकार- अनिल जैन कालूखेडा

9 माह बाद ISS से लौटीं सुनीता विलियम्स, गुजरात के झूलासन में जश्न, क्या है अंतरिक्ष यात्री से कनेक्शन?

Nagpur Violence: कोई दूध लेने गया था तो किसी को पकड़नी थी ट्रेन, अब लड़ रहे हैं जिंदगी की जंग

अगला लेख