Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की पहली बैठक बुधवार को

Advertiesment
हमें फॉलो करें राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की पहली बैठक बुधवार को
, मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (22:52 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार द्वारा गठित राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की पहली बैठक बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में होगी जिसमें मंदिर निर्माण के मुहूर्त सहित कई विषयों पर विचार किया जा सकता है।
 
सूत्र के अनुसार, न्यास की पहली बैठक बुधवार शाम को बुलाई गई है। इसमें उस सुझाव के बारे में चर्चा की जा सकती है कि क्या आम जनता से सहयोग राशि ली जानी चाहिए या नहीं।
 
ट्रस्ट की बैठक में शिलान्यास के मुहूर्त से लेकर निर्माण पूर्ण होने के लिए समयसीमा निर्धारित करने के मुद्दों पर भी चर्चा की जा सकती है। इसमें पारदर्शी तरीकों पर खास तौर पर ध्यान दिया जायेगा ताकि ‌भविष्य में किसी तरह के विवाद से बचा जा सके।
 
बैठक में मंदिर के निर्माण के दौरान रामलला के रखने के स्थान को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। इसमें न्यास के अन्य पदाधिकारियों के बारे में भी चर्चा की जा सकती है ।
 
गौरतलब है कि शीर्ष अदालत द्वारा राम मंदिर के पक्ष में फैसला देने व मंदिर निर्माण के लिए न्यास के गठन के आदेश पर 5 फरवरी को केंद्र सरकार ने ट्रस्ट का एलान किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, जम्मू कश्मीर में पंचायत उपचुनाव सुरक्षा कारणों से स्थगित