CEC राजीव कुमार बोले- चुनाव प्रचार अभियान विभाजनकारी नहीं होना चाहिए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (23:59 IST)
CEC Rajiv Kumar News : मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने इस तरह के चुनाव प्रचार अभियान चलाने पर शुक्रवार को जोर दिया जो न तो विघटनकारी हों और न ही विभाजनकारी। उन्होंने निराधार विमर्श गढ़े जाने के खिलाफ बात की, क्योंकि इससे युवाओं का मोहभंग होता है और वे चुनाव प्रक्रिया से दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि एक खतरनाक प्रवृत्ति उभर रही है, जिसमें चुनावी प्रक्रिया के खिलाफ निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं, जो मतदाताओं के विश्वास और राष्ट्रीय ताने-बाने को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा, लोकतंत्र हम सभी का है। 
 
कुमार ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा कि चुनावों के दौरान विश्व ध्रुवीकृत अभियानों के युग, बाहरी हस्तक्षेप की संभावनाओं और साइबर सुरक्षा की बढ़ती चुनौतियों का सामना कर रहा है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस, निर्वाचन आयोग की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी।
ALSO READ: मुफ्त योजनाओं पर बेबस EC, राजीव कुमार बोले- हमारे हाथ बंधे हुए
कुमार ने कहा, यह सभी का कर्तव्य है कि चुनाव प्रचार अभियान विघटनकारी या विभाजनकारी न हों और निराधार विमर्श न गढ़े जाएं क्योंकि इससे युवाओं का मोहभंग होता है और वे चुनावी प्रक्रिया से दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि गलत सूचना और फर्जी विमर्श तीव्र गति से फैलते हैं। उन्होंने कहा कि एक खतरनाक प्रवृत्ति उभर रही है, जिसमें चुनावी प्रक्रिया के खिलाफ निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं, जो मतदाताओं के विश्वास और राष्ट्रीय ताने-बाने को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
 
उन्होंने अपने संदेश में कहा, लोकतंत्र हम सभी का है। भारतीय लोकतंत्र हमारी साझा विरासत है, जिसे पिछले 75 वर्षों में पोषित और मजबूत किया गया है- एक ऐसी विरासत जिस पर मतदाता गर्व करते हैं। इस विरासत को राजनीतिक दल भी गर्व के साथ साझा करते हैं, जो मतदाताओं के बाद लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण हितधारक हैं।
ALSO READ: CEC राजीव कुमार ने कहा, केंद्रीय बजट में दिल्ली के लिए विशेष प्रावधान नहीं
उन्होंने कहा, मैं सभी पात्र नागरिकों से अपील करता हूं कि वे बिना चूके मतदाता के रूप में पंजीकरण कराएं और प्रत्‍येक चुनाव में मतदान करें। कस्बों और शहरों के मतदाताओं और युवाओं से विशेष अपील है कि वे चुनावी भागीदारी में ईमानदारी से रुचि लें और मतदान करें। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Video : मेज पर आने को मजबूर मोदी सरकार, जगजीत सिंह डल्लेवाल के सत्याग्रह की जीत, 58 दिन बाद कैसी है किसान नेता की तबीयत

Pushpak Express Accident : जलगांव ट्रेन हादसे के खौफनाक मंजर की आपबीती, खड़े हो जाएंगे रोंगटे, नेपाली नागरिक के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

लाडकी योजना को लेकर अजित पवार ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- वितरित धनराशि की किसी से वसूली नहीं की जाएगी

दिल्ली कूड़े के ढेर पर, योगी का केजरीवाल से सवाल, क्या मंत्रिमंडल के साथ लगा सकते हैं यमुना में डुबकी

मानसिक दिव्यांग बालगृह में 8 लोगों का स्‍टाफ, फिर क्‍यों झाडू-पोछा और बाथरूम की सफाई कर रहे बच्‍चे, क्‍यों भागा था गुड्डू?

सभी देखें

नवीनतम

Rupee Vs Dollar : डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, 22 पैसे चढ़कर 86.22 पर बंद

अमित शाह ने शरद पवार पर उठाए सवाल, पूछा- आपने सहकारिता क्षेत्र के लिए क्या किया

Delhi : चुनाव से पहले आबकारी विभाग ने जब्त कीं शराब की 20 हजार बोतलें

Chhattisgarh : 36 लाख रुपए के इनामी 8 नक्सली समेत 14 माओवादी गिरफ्तार

सोना ऐतिहासिक ऊंचाई पर, पहली बार 83 हजार के पार

अगला लेख