हरीश रावत की मुसीबत बढ़ी, सामने आया नया स्टिंग

Webdunia
रविवार, 8 मई 2016 (12:54 IST)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के कांग्रेस विधायक दल के नेता हरीश रावत की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक ओर उन्हें मंगलवार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना है तो दूसरी ओर स्टिंग उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। 
 
बागी विधायक हरक सिंह रावत ने कांग्रेस विधायक और हरीश रावत के बेहद करीबी मदन बिष्ट का स्टिंग किया है। एक न्यूज चैनल द्वारा दिल्ली में की गई प्रेस कांफ्रेंस में यह स्टिंग दिखाया गया है। 
 
इस स्टिंग में द्वाराहाट से बिष्ट ‌उन विधायकों के नाम ‌बताते दिख रहे हैं जिन्हें हरीश रावत ने अपना समर्थन बनाए रखने के लिए लाखों रुपए दिए हैं। इसमें विधायक मदन सिंह करीब 12 बागी विधायकों को 25-25 लाख रुपए देने की बात कहते नजर आ रहे हैं।
 
कांग्रेस विधायक किशोर उपाध्याय ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय राज्य में माहौल बिगाड़ रहे हैं और उनके राज्य में प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए। 
 
हरीश रावत ने भाजपा पर आरोप लगाया कि राज्य में सरकार बनाने की नापाक कोशीश हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारे विधायकों को धमकी दी जा रही है, उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर नजर रखी जा रही है, मेरी व्यक्तिगत आजादी छिनी जा रही है। 
 
इससे पहले भी हरीश रावत का एक स्टिंग जारी किया गया था। ये स्टिंग उन्‍हीं की पार्टी के बागी विधायक हरक सिंह रावत ने जारी किया था। वीडियो में साफतौर पर हरीश रावत को देखा जा सकता था। इस स्टिंग के जरिए हरक सिंह ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रहे हैं।
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

अगला लेख