'लादेन' की तर्ज पर मारा गया आतंकी अबू दुजाना, पढ़ें पूरी कहानी...

Webdunia
गुरुवार, 3 अगस्त 2017 (14:47 IST)
कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अबू दुजाना नामक जिस पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया, उससे मुठभेड़ की कहानी काफी सनसनीखेज है। सुरक्षाबलों ने कश्मीर में लश्कर के इस कमांडर को जिस तरह ठिकाने लगाया, वह अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के एनकाउंटर की याद दिलाता है। इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले राज्य पुलिस के अधिकारी ने भी स्वीकार किया कि यह ऑपरेशन हॉलीवुड फिल्म 'जीरो डार्क थर्टी' से प्रेरित था। यह फिल्म लादेन को मार गिराने की घटना पर ही आधारित थी। 
 
उल्लेखनीय है कि शातिर आतंकवादी अबू दुजाना दर्जनों बार सुरक्षाबलों चकमा देकर फरार हो चुका था। इस बार सुरक्षा एजेंसियां कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती थीं। सुरक्षाबलों ने दुजाना को मारने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम शुरू किया। सबसे पहले उन घटनाओं का बारीकी से अध्ययन किया, जिनमें दुजाना शामिल था। उन लोगों के फोन नंबर भी सर्विलांस पर रखे गए, जो दुजाना के खास थे। 
 
इसी बीच, सुरक्षाबलों को जानकारी मिली ‍कि अबु दुजाना अपनी पत्नी से मिलने अपनी कथित ससुराल हकरीपोरा गया हुआ है। आधी रात के वक्त जब यह कुख्यात आतंकवादी पूरी तरह आश्वस्त होकर सो गया तो फिर सुरक्षाबलों की घेराबंदी शुरू हो गई। घर में अन्य सदस्यों के साथ ही आरिफ नामक एक अन्य आतंकवादी भी मौजूद था। इस बीच, सरक्षाबलों ने अपनी कार्रवाई शुरू करते हुए दुजाना को हथियार डालने के लिए कहा, लेकिन उसने सुरक्षाबलों की चेतावनी का जवाब गोलियों से दिया। 
 
दुजाना के इंकार के बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। गोलीबारी के बीच ही एक दल ने दुजाना की पत्नी और ससुराल के अन्य सदस्यों को बाहर निकाला। इसके बाद एक धमाके के साथ मकान उड़ गया और दुजाना तथा आरिफ भी सुरक्षाबलों की गोलियों का शिकार बन गए। आतंकी आरिफ का शव तो उसके परिजनों को सौंप दिया गया, लेकिन दुजाना का शव लेने से पाकिस्तान ने इंकार कर दिया। दुजाना पाकिस्तान का ही रहने वाला था। 
 
अज्ञात जगह दफनाया : सुरक्षाबलों ने ओसामा बिन लादेन की तर्ज पर ही दुजाना का शव उत्तरी कश्मीर के किसी अज्ञात स्थान पर गोपनीय तरीके से दफना दिया। उल्लेखनीय है कि 2011 में अमेरिकी सील कमांडो ने ओसामा को मार गिराया था और समुद्र की अतल गहराइयों में बहुत ही गोपनीय तरीके से उसकी लाश को ठिकाने लगा दिया गया था। 
Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: एकनाथ शिंदे के स्वास्थ्य में सुधार, आज शाम महायुति की बैठक में होंगे शामिल

तेलंगाना में मुठभेड़, 7 माओवादी ढेर

बदायूं में भी जामा मस्जिद के नीलकंठ महादेव मंदिर का दावा, क्या बोले ओवैसी

चक्रवात फेंगल पुडुचेरी के पास स्थिर, अगले तीन घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना

जानिए कौन हैं काश पटेल, जिन्हें ट्रंप ने बनाया FBI निदेशक

अगला लेख