तस्वीरों से जानिए पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन की कहानी

Webdunia
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 (10:25 IST)
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 100 वर्ष की थीं। मोदी ने गांधीनगर पहुंचकर अपनी मां को अंतिम विदाई दी। उन्होंने मां के पार्थिव शरीर को कांधा दिया। वे शववाहन में श्मशान पहुंचे और मां को मुखाग्नि भी दी। तस्वीरों से जानिए पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन की कहानी
हीराबेन अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के बाहरी क्षेत्र रायसन इलाके में रहती थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ष मां के जन्मदिन पर घर जाते थे और उनका आशीर्वाद लेते थे। चुनाव से पहले भी वे मां का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते। मोदी ने समय समय पर मां के साथ खाना खाते और उनका आशीर्वाद लेते हुए उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।
नरेंद्र मोदी 2016 में अपने 67वें जन्मदिन पर जब मां से मिलने गए थे तो उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मां की ममता, मां का आर्शीवाद जीवन जीने की जड़ी-बूटी होता है।
5 अगस्त 2020 को हीराबेन अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम को बड़े ध्यान से देख रही थीं कि किस तरह उनका बेटा पूरे देश की आस्था को एक सूत्र में बांध रहा है। उन्होंने पूरा कार्यक्रम प्लास्टिक की कुर्सी पर ही बैठकर देखा। कई बार वे भावुक भी हुईं। जब भी मंदिर के दृश्य आए, वे एकटक हाथ जोड़े हुए बैठी रहीं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा ने 11 मार्च 2021 को कोविड-19 रोधी टीका लगवाया। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की और सभी से टीके के लिए पात्र लोगों के टीकाकरण में मदद करने की अपील की।
चाहे लोकसभा चुनाव हो, विधानसभा चुनाव हो या स्थानीय निकाय चुनाव, हीरा बेन वोट डालने जरूर जाती। 
मां के निधन के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
 
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। मां को अंतिम विदाई देने के बाद उनकी सीख पर अमल करते हुए वे कर्मपथ पर चल पड़े।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा

डोनाल्‍ड ट्रम्‍प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात

Air India Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसे का खुलेगा राज, AAIB जल्‍द जारी करेगा जांच रिपोर्ट

Maharashtra : मासिक धर्म की जांच के लिए छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए, 8 पर मामला दर्ज

धर्मांतरण रैकेट की जड़ें तलाशेगी ATS, छांगुर बाबा और नीतू एक हफ्ते के पुलिस रिमांड पर

अगला लेख