rashifal-2026

अयोध्या की गलियां श्रद्धालुओं से पटीं, NSG कमांडो ने संभाली रामलला की सुरक्षा, सुल्तानपुर हाईवे पर जाम

अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे लाखों श्रद्धालुओं के कारण नगर और आसपास के इलाकों में ठहरने और खाने-पीने के लिए श्रद्धालुओं को ज्यादा दाम चुकाने पड़ रहे हैं।

संदीप श्रीवास्तव
मंगलवार, 28 जनवरी 2025 (12:33 IST)
Large number of devotees reached Ayodhya: रामनगरी अयोध्या धाम (Ram Temple Ayodhya) में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सड़कें गलियां श्रद्धालुओं से पट गई हैं। दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ के बाद श्रद्धालु अयोध्या और काशी जैसे धार्मिक स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं। इसके चलते जगह-जगह जाम लग गया है। 26 और 27 जनवरी को ही करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन कर लिए। हालात संभाले नहीं संभल रहे हैं। 27 जनवरी को दम घुटने से दो बुजुर्गों की मौत हो गई। 
 
पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूले : इस बीच, श्रद्धालुओं का अयोध्या पहुंचना लगातार जारी है। गौर करने वाली बात तो यह है कि अयोध्या जनपद की आबादी अयोध्या जनपद कि कुल अनुमानित आबादी है लगभग 28 लाख 62 हजार है, जबकि अयोध्या नगर की आबादी 60 हजार के लगभग है। ऐसे में अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं का पहुंचना और दर्शन करना चौंकाने वाला है। चारों ओर सड़कों और गलियों में श्रद्‍धालुओं का सैलाब नजर आ रहा है। अयोध्या जनपद से भी अधिक भीड़ केवल दो दिनों में अयोध्या धाम पहुंच गई। हालात संभालने के लिए पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। ALSO READ: अयोध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब, 2 लोगों की मौत, प्रशासन की बढ़ी मुसीबत
 
स्कूल 5 फरवरी तक बंद : वरिष्ठ अधिकारी खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं। इतना ही नहीं राम मंदिर की सुरक्षा के लिए NSG कमांडो लगाने पड़े हैं। 27 और 28 फरवरी की दरमियानी रात से ही बड़ी संख्या में रामभक्त श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य द्वार और आसपास दर्शन के लिए एकत्रित हो गए। इस इंतजार में कि भोर में जैसे ही मंदिर के कपाट खुलें और उनको अपने आराध्य के दर्शन हो जाएं। अयोध्या में भारी भीड़ के चलते जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने 28 जनवरी से 5 फरवरी तक 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है। ALSO READ: मोहन भागवत के बयान पर भड़के अयोध्या के साधु-संत
 
प्रशासन ने अयोध्या आने वाली श्रद्धालुओं कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यूपी पुलिस, पीएसी, सीआरपीएफ, खुफिया एजेंसी, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे, होमगार्ड व ट्रैफिक पुलिस के साथ ही बाहर की पुलिस भी लगाई गई है। अयोध्या में एंट्री पॉइंड पर जगह-जगह बीएसएफ को तैनात किया गया है। भारी भीड़ को देखते हुए जिले की सीमा में सड़क मार्ग से अयोध्या आने वाले वाहनों को बैरिकेट लगाकर रोका जा रहा है। उन्हें धीरे-धीरे छोड़ा जा रहा है। 
सुल्तानपुर हाईवे पर लगा जाम : अयोध्या-प्रयागराज हाइवे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सुल्तानपुर से पहले देर रात 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इससे श्रद्धालुओं को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। अधिकारी लगातार हाइवे पर गश्त कर रहे हैं। अयोध्या मे मौनी आमवस्य तक इसी तरह के हालात बने रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जगह-जगह खोया-पाया कैम्प, चिकित्सा की व्यवस्था व भारी संख्या मे पुलिस बल लगाया गया है।
 
ठहरना और खाना-पीना हुआ महंगा : सरयू नदी के घाटों के आसपास जल पुलिस को तैनात किया गया है। प्रशासन ने भीड़ के मद्देनजर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से डाइवर्जन कर दिया गया है। अयोध्या बस्ती रूट भी डायवर्ट किया गया है। बस्ती से फुटहिया फ्लाइओवर से कलवारी टांडा मार्ग पर भारी वाहन जो लखनऊ, मुरादाबाद, झांसी, दिल्ली, सीतापुर और राजस्थान की तरफ जाने वाले वाहनों का डायवर्जन कराकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आगे भेजा जा रहा है।

अयोध्या की सीमा पर बैरिकेडिंग कर छोटे-छोटे ग्रुप में श्रद्धालुओं को अयोध्या आने दिया जा रहा है। अयोध्या में छोटे-बड़े सभी होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे, धर्मशालाएं व मठ-मंदिर श्रद्धालुओं से भरे हैं। सभी ने अपने किराए काफी बढ़ा दिए हैं। खाने-पीने की चीजों के भी दाम काफी बढ़ गए हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Putin India Visit : पुतिन के भोज में थरूर को आमंत्रण, राहुल गांधी और खरगे को नहीं बुलाने पर कांग्रेस नाराज, सुनना थी अंतरात्मा की आवाज

क्यों हो रही है indigo की उड़ानें रद्द, FDTL रद्द, जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन, कब सामान्य होंगे हालात

Vladimir Putin: व्लादिमीर पुतिन कैसे बने रूस की जासूसी संस्था KGB के जासूस?

putin india vist Updates : PM मोदी और पुतिन के ऐलान के बाद उड़ी पाकिस्तान की नींद, रूस और भारत में क्या हुआ समझौता

Vladimir Putin के भारत दौरे से तिलमिलाया अमेरिका, ट्रंप ने करीबी की कंपनी पर ठोंका 71 लाख डॉलर का जुर्माना

सभी देखें

नवीनतम

ये भी किसी के बेटे, पिता और पति हैं.. राघव चड्ढा ने गिनाए डिलीवरी बॉय के दर्द

क्या इंडिगो भारत सरकार को ब्लैकमेल कर रहा है? जानिए पुतिन ने ऐसी स्थिति में क्या किया था?

क्‍या संविधान से हटेंगे सेक्युलर-सोशलिस्ट शब्द, राज्यसभा में पेश हुआ बिल, BJP सांसद ने की यह मांग

195 देशों की टीमें जिसे खोज रही थी, MP टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने पकड़ा, कौन है इंटरनेशनल टाइगर तस्‍कर यांगचेन लाचुंगपा?

काशी-मथुरा विवाद पर CM योगी का बड़ा बयान, जानिए क्‍या बोले...

अगला लेख