जाधव मामले में बोले स्वामी, बलूचिस्तान को स्वतंत्र देश घोषित करे भारत

Webdunia
बुधवार, 12 अप्रैल 2017 (07:53 IST)
नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद एवं भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यदि पाकिस्तान भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को फांसी पर लटकाता है तो नई दिल्ली को बलूचिस्तान को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देनी चाहिए। स्वामी का मानना है कि इस दिशा में कदम उठाने से पाकिस्तान डर जाएगा और उसे जाधव मामले में झुकना पड़ेगा। 
 
पूर्व भारतीय नौसैन्य अधिकारी जाधव को पाकिस्तान में जासूस घोषित किए जाने के बाद वहां सैन्य अदालत ने मृत्युदंड की सजा दी है।
 
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'यदि पाकिस्तान जाधव को फांसी पर लटकाता है तो भारत को बलूचिस्तान को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देनी चाहिए।' स्वामी ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि जाधव के लिए वाणिज्यदूतावास की सेवाओं के बारे में पूछना निर्थक है।
 
सांसद ने कहा कि पाकिस्तान ने दावा किया कि जाधव बलूचिस्तान में समस्या पैदा कर रहे हैं जिसके बाद उसने जाधव को निशाना बनाया।
 
उन्होंने कहा, 'यदि जाधव को कुछ होता है तो हमें पाकिस्तान को डराना चाहिए.. हम बलूचिस्तान को स्वतंत्र देश समझेंगे और बलूच प्रतिनिधियों को बुलाएंगे और उन्हें निर्वासन में सरकार का गठन करने को कहेंगे।'
 
इस बीच भाजपा सांसद एवं पूर्व गृह सचिव आर के सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के साथ जैसे को तैसे की सख्त नीति अपनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमले करने की कोशिश करने के मामले में भारत में हर महीने कई पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार किए जाते हैं और यदि नई दिल्ली भी उसकी तरह ही व्यवहार करने लगे तो उन सभी को फांसी पर लटका दिया जाएगा। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी क्यों नहीं आना चाहते दिल्ली

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, 2021 में भी आया था फर्जी कॉल

किसानों की आत्महत्याएं महाराष्ट्र में चुनावी मुद्दा क्यों नहीं बना

महाराष्ट्र के मारकडवाड़ी में पुलिस ने रोका मतदान, शक दूर करने के लिए ग्रामीण करवा रहे थे बैलट से डमी वोटिंग

भोपाल में ASI ने पत्नी और साली को उतारा मौत के घाट

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महायुति के नेताओं संग राज्यपाल से मिले फडणवीस, पेश किया सरकार बनाने का दावा

ताजपोशी से पहले बोले फडणवीस, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना बड़ी चुनौती

संसद में उठा सवाल, स्वास्थ्य बीमा में क्यों नहीं होता क्लेम की गई पूरी राशि का भुगतान?

अपनी ही सरकार में ये विरोध प्रदर्शन आखिर किसके खिलाफ, क्या ऐसे होगी हिन्दुओं की रक्षा?

सच हुई अमृता फडणवीस की भविष्यवाणी, मौसम भी बदला, देवेन्द्र की भी CM के रूप में वापसी

अगला लेख