Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Kashmir target killings : कश्मीरी हिन्दुओं की हत्या पर भड़के सुब्रमण्यम स्वामी, गृहमंत्री शाह से मांगा इस्तीफा

Advertiesment
हमें फॉलो करें amit shah_swami
, गुरुवार, 2 जून 2022 (17:57 IST)
नई दिल्ली। कश्मीर में टारगेट किलिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने कू में कहा कि अमित शाह को खेल मंत्रालय दे देना चाहिए। पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।
आतंकियों के निशाने पर हिन्दू हैं। आज भी एक बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्वामी ने अपने ट्‍वीट में लिखा है कि चूंकि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन है, और फिर भी हर दिन एक कश्मीरी हिन्दू की गोली मारकर हत्या की जा रही है, इसलिए अमित शाह के इस्तीफे की मांग करना जरूरी हो गया है। 
 
स्वामी ने अपने कू में लिखा कि शाह की आजकल क्रिकेट रुचि हो रही है, इसलिए उन्हें खेल मंत्रालय दे दिया जाना चाहिए। कश्मीर में बने हालातों पर गृह मंत्री अमित शाह ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है, जिसमें कश्मीर के मौजूदा हालातों और सुरक्षा पर चर्चा हो रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गांधी परिवार भ्रष्टाचार करे और एजेंसियां जांच के लिए बुला भी नहीं सकती : भाजपा