Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वायुसेना की बढ़ेगी ताकत, देशी टैंक रोधी मिसाइल का सफल परीक्षण

हमें फॉलो करें webdunia
रविवार, 12 दिसंबर 2021 (00:23 IST)
नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा वायुसेना ने देश में ही डिजाइन और विकसित टैंक रोधी मिसाइल का शनिवार को पोखरण में सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल का परीक्षण वायुसेना के हेलीकॉप्टर से किया गया।

परीक्षण के दौरान मिसाइल ने मिशन के सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया। इस दौरान सभी प्रणालियों ने संतोषजनक तरीके से काम किया और मिशन को अंजाम दिया। यह मिसाइल अत्याधुनिक सीकर से लैस है जो सुरक्षित दूरी से सटीक निशाना लगाने में सक्षम है।

यह मिसाइल 10 किलोमीटर दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती है। इस मिसाइल के सफल परीक्षण से वायुसेना की मारक क्षमता काफी हद तक बढ़ेगी और इसे रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉक्टर जी सतीश रेड्डी ने मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए बधाई दी है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

और सस्ता हो सकता है खाने का तेल, गिर सकते हैं 8-10 रुपए दाम